चेन्नई (पीटीआई)। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा पर यहां दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। आईपीएल ने एक बयान में कहा, "मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा पर 20 अप्रैल को एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल 2021 मैच के दौरान धीमी गति से ओवर रेट बनाए रखने के बाद जुर्माना लगाया गया है।" बयान में कहा गया है कि आईपीएल की आचार संहिता के तहत यह उनकी टीम का सीजन का पहला अपराध था।

दोबारा गलती पर दोगुना जुर्माना
रोहित का यह पहला जुर्माना है। सीजन में दोबारा रोहित शर्मा स्लो ओवर रेट बनाए रखते हैं तो उन पर जुर्माना दोगुना (24 लाख रुपये) हो जाएगा, जबकि प्लेइंग इलेवन के प्रत्येक अन्य सदस्य पर मैच फीस का 25 प्रतिशत या 6 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। जब सीजन में तीसरी बार अपराध किया जाता है, तो कप्तान को 30 लाख रुपये का शुल्क देना होगा और एक मैच का प्रतिबंध लगेगा जबकि प्लेइंग इलेवन के बाकी सदस्यों पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।

धोनी पर भी लग चुका फाइन
बता दें इससे पहले इस सीजन में एमएस धोनी पर भी फाइन लगाया जा चुका है। धोनी पर भी 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था। हालांकि उसके बाद अगले मैच में धोनी ने अपनी पारी तेजी से खत्म की और 90 ओवर में ही गेंदबाजी पूरी करवा दी। आईपीएल में यह नियम सभी कप्तानों के लिए लागू है।