दुबई (एएनआई)। दिल्ली कैपिटल और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग के मुकाबले में दो रिकाॅर्ड बने। डीसी बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने जहां टी20 क्रिकेट में अपने 4000 रन पूरे किए, वहीं SRH के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा आईपीएल में 2000 रन के पार पहुंच गए। डीसी ने ट्विटर पर लिखा, "हम आपसे प्यार करते हैं, इस मेगा मील के पत्थर पर 4000 बधाई, @ ShreyasIyer15 #YehHaiNayiDilli #IPL2021 #DCvSRH।" SRH ने गुरुवार को ट्विटर पर पोस्ट किया, "हमारे विकेटकीपर-बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने कल रात #IPL में 2000 रन पार किए। #OrangeArmy #OrangeOrNothing # IPL2021।"

दिल्ली के बल्लेबाजों ने दिखाया दम
गेंद के साथ एनरिक नॉर्टजे के शानदार प्रदर्शन के बाद श्रेयस अय्यर ने शानदार पारी खेली। जिसके चलते दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हरा दिया। श्रेयस अय्यर और शिखर धवन ने दिल्ली कैपिटल्स को जीत दिलाने के लिए क्रमश: 47 और 42 रन की पारी खेली। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रिषभ पंत ने भी 21 गेंदों पर नाबाद 35 रनों की महत्वपूर्ण तेज पारी खेली।

हैदराबाद की उम्मीदें लगभग खत्म
SRH की ओर से खलील अहमद और राशिद खान ने एक-एक विकेट लिया। इस जीत के साथ दिल्ली आईपीएल की प्वाॅइंट टेबल में टाॅप पर पहुंच गई और चेन्नई सुपर किंग्स को पहले स्थान से पछाड़ दिया। इस हार का मतलब था कि SRH की प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीदें अब लगभग धराशायी हो गई हैं क्योंकि वे आठ मैचों में एक जीत के साथ तालिका में सबसे नीचे हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk