कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) से भिड़ेगा। इनके बीच पिछले साल एलिमिनेटर मैच खेला गया था। तब RCB को करारी हार मिली थी। आज जब दोनों टीमें नए सीजन में चेन्नई में एक-दूसरे के खिलाफ भिड़ेंगी। तो विराट की नजर पिछली हार का बदला लेने पर होगी। आईपीएल 2021 के पहले मैच में मुंबई इंडियंस (एमआई) को हराने के बाद आरसीबी आत्मविश्वास से खेल में शीर्ष पर है। उन्होंने मुंबई को 159/9 पर सीमित करने के लिए अच्छी गेंदबाजी की, जिसमें हर्षल पटेल का पांच विकेट हाॅल भी शामिल है।

कौन-किस पर भारी
जहां RCB अपनी जीत के बाद जोश से भरी है, वहीं SRH को इस सीजन में जीत का स्वाद चखना बाकी है। आईपीएल 2021 में SRH ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ अपना अभियान शुरु किया था। मगर वह पहले ही मुकाबले में हार गए। केकेआर के खिलाफ जीत के लिए 188 रनों का पीछा करते हुए, डेविड वार्नर की टीम सफल चेज नहीं कर पाई और मैच गंवा दिया। आमने-सामने की बात करें तो SRH 10 जीत के साथ थोड़ा आगे है, जबकि RCB सात बार विजयी हुई है।

किस प्लेयर पर टीम होगी निर्भर
SRH के लिए इस मैच में प्लेइंग इलेवन चुनना भी कठिन है। मैच में फिटनेस की कमी के कारण केन विलियमसन को पहले गेम से बाहर रखा गया, जिसमें जॉनी बेयरस्टो उनकी अनुपस्थिति में टीम में शामिल हुए। अब क्या SRH, कीवी कप्तान को वापस लाएगा या इन-फॉर्म अंग्रेज के साथ बने रहना चाहता है। यह देखना दिलचस्प होगा। जेसन होल्डर क्वारंटीन से बाहर आए हैं और टीम के साथ जुड़ने के लिए तैयार हैं। हालांकि चेन्नई की टर्निंग पिच को देखते हुए टीम मैनेजमेंट होल्डर की जगह मोहम्मद नबी को प्लेइंग इलेवन में रखना बेहतर समझेगी।

गेंद और बल्ले की होगी जंग
दूसरी ओर आरसीबी देवदत्त पडिक्कल को प्लेइंग इलेवन में जल्द से जल्द शामिल करना चाहेंगे। युवा सलामी बल्लेबाज, जो पिछले सीजन में काफी बढ़िया था। वह इस सीजन अपनी फाॅर्म को बरकरार रखना चाहेंगे। खेल में पूरे मैच के दौरान कई रोचक भिड़ंत देखने को मिल सकती हैं। राशिद खान को एबी डिविलियर्स और ग्लेन मैक्सवेल की मध्य क्रम की जोड़ी पर अंकुश लगाने का काम सौंपा जाएगा, जबकि मोहम्मद सिराज और वाशिंगटन सुंदर डेविड वॉर्नर को जल्दी आउट करना चाहेंगे।