मुंबई (आईएएनएस)। दीपक हुड्डा को भले ही भारतीय घरेलू क्रिकेट सीजन 2020-21 के लिए बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा निलंबित कर दिया गया हो, लेकिन हुड्डा को आईपीएल में चमकने से कोई नहीं रोक पाया। सोमवार को राजस्थान राॅयल्स के खिलाफ हुड्डा ने 20 गेंदों में अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 64 रन की पारी खेली जिसमें 6 छक्के लगाए। पंजाब की जीत में हुड्डा की पारी का अहम योगदान रहा। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने सीजन के पहले ही मैच में शानदार बैटिंग कर विरोधियों को चिंता में डाल दिया है।

कुछ महीनों पहले हुए थे सस्पेंड
आईपीएल में हुड्डा का बल्ला खूब चल रहा है मगर एक वक्त था जब वह घरेलू सीजन से सस्पेंड हो गए थे। 25 वर्षीय खिलाड़ी को बड़ौदा क्रिकेट बोर्ड ने सीजन के लिए निलंबित कर दिया था, क्योंकि उन्होंने जनवरी में राज्य टीम के कप्तान क्रुणाल पांड्या के साथ लड़ाई कर ली थी। जिसके बाद वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी 20 में भी नहीं खेल सकते थे। साथ ही विजय हजारे में भी वह मैदान में नहीं नजर आए।

आईपीएल की शानदार शुरुआत
दाएं हाथ के हुड्डा, जिन्होंने पिछले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 30 गेंदों में नाबाद 62 रनों की धुआंधार पारी खेली थी। इस बार उन्होंने पहले ही आईपीएल मैच में अपना प्रभाव बना दिया। हुड्डा ने कहा, "मैं सिर्फ गेंद पर प्रतिक्रिया दे रहा था और अटैकिंग बल्लेबाजी कर रहा था। मैंने नंबर 4 पर बल्लेबाजी की और मैं खुश हूं कि मुझे यह भूमिका मिली। मुझे निकोलस पूरन के आगे भेजा गया। पूर्व बड़ौदा टीम के साथी और भारत के तेज गेंदबाज इरफान पठान ने हुड्डा की मानसिक शक्ति की सराहना की और ट्वीट किया, "यदि आप कभी भी पीछे नहीं हटना सीखना चाहते हैं तो दीपक हुड्डा की पिछले कुछ महीनों की कहानी पढ़ें और आज रात उनकी बल्लेबाजी करें। अच्छा खेला दोस्त!'