मुंबई (आईएएनएस)। भारत और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास में 6,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। कोहली, जिन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एक शानदार अर्धशतक लगाया। उन्होंने ओपनिंग विकेट के लिए देवदत्त पडिक्कल के साथ शतकीय साझेदारी की। इसी के साथ वह 6000 के आंकड़े तक भी पहुंचे।

विराट लिस्ट में टाॅप पर
6 हजार रन के लैंडमार्क तक पहुंचने से ठीक पहले, दाएं हाथ के बल्लेबाज ने इस आईपीएल सीजन में अपना पहला अर्धशतक भी लगाया। कोहली सुरेश रैना (5448) और शिखर धवन (5428) से आगे हैं। दोनों विराट से करीब 500 से अधिक रन से पीछे हैं। RR के खिलाफ गुरुवार का मैच कोहली का 196 वां आईपीएल मैच था। यही नहीं विराट कोहली आईपीएल में 4000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी थे।

आईपीएल में लगाए 500 से ज्यादा चौके
विराट ने अपने आईपीएल करियर में 500 से अधिक चौके और 200 से अधिक छक्के लगाए हैं। आरआर के खिलाफ खेल से पहले, विराट ने इस सीजन के पहले दो मैचों में 33 और 5 रन बनाए थे। हालांकि अब वह फाॅर्म में लौट आए हैं। कोहली ने राजस्थान राॅयल्स के गेंदबाजों के खिलाफ जमकर रन बटोरे।

रिकाॅर्ड ओपनिंग पार्टनरशिप
राजस्थान राॅयल्स के खिलाफ विराट कोहली और देवदत्त पड्डीकल ने रिकाॅर्ड 181 रन की साझेदारी की। यह राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से आईपीएल की सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप है। इससे पहले साल 2013 में क्रिस गेल और दिलशान ने पुणे वारियर्स के खिलाफ 167 रन जोड़े थे।