चेन्नई (एएनआई)। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली को सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के खिलाफ मैच में गुस्सा दिखाने पर फटकार लगाई गई है। बुधवार को चेन्नई में खेले गए आईपीएल 2021 के छठवें मैच में विराट जब आउट होकर पवेलियन लौटे तो वहां उन्होंने गुस्से से कुर्सी को धक्का मारकर गिरा दिया। यह आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन है। आईपीएल के एक बयान में लिखा गया है, "कोहली ने आईपीएल की आचार संहिता के लेवल 1 के अपराध 2.2 को स्वीकार कर लिया है। मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी है।"

विराट लौटे सस्ते में
कोहली बुधवार को बड़ी पारी नहीं खेल पाए। वह 29 गेंदों पर 33 रन बनाकर आउट हुए। कोहली ने विजय शंकर की गेंद पर जेसन होल्डर को कैच थमाया। उनके आउट हो जाने के बाद, टीवी रिप्ले ने हताशा में डगआउट में एक कुर्सी को मारते हुए कोहली की फुटेज को दिखाया। जिसके बाद मैच रेफरी ने विराट को फटकार लगाई।

6 रन से जीता मैच
विराट इस मैच में भले ही अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाए मगर रोमांचक मुकाबले में RCB ने SRH को छह रनों से हराया। डेविड वार्नर के अर्धशतक ने एसआरएच की जीत की उम्मीद बंधाई थी लेकिन आरसीबी को टूर्नामेंट की लगातार दूसरी जीत दर्ज करने से कोई नहीं रोक पाया।
SRH ने टॉस जीता और RCB को पहले बल्लेबाजी करने के लिए कहा। ग्लेन मैक्सवेल ने शानदार अर्धशतक जमाया। आरसीबी ने अपनी पारी में विकेटों की झड़ी लगाने के बावजूद 150 रनों का लक्ष्य रखा। कोहली ने 33 रन बनाए और पारी के 13 वें ओवर में जेसन होल्डर ने उनका विकेट लिया।