कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। आईपीएल के मौजूदा सीजन का सबसे अहम मुकाबला बुधवार को कोलकाता में खेला गया। यह एलिमिनेटर मैच था जिसमें एक तरफ केएल राहुल की अगुआई वाली लखनऊ सुपरजायंट्स थी तो दूसरी तरफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर। इस अहम मुकाबले में आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए 207 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया जवाब में लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम 6 विकेट के नुकसान पर 193 रन ही बना सकी और बैंगलोर ने 14 रन से मैच जीत लिया।

पाटीदार ने जड़ा नाबाद शतक

राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बड़े स्कोर तक पहुंचने की बड़ी वजह रजत पाटीदार की शतकीय पारी रही। रजत ने 54 गेंदों में 112 रन की पारी खेली और नाबाद लौटे। जिसके चलते आरसीबी ने 200 का आंकड़ा छुआ। बैंगलोर का पहला झटका कप्तान डु प्लेसिस के रूप में लगा जो डक आउट हुए। उसके बाद कोहली भी 25 रन के स्कोर पर विकेट गंवा बैठे। मैक्सवेल भी 9 रन बनाकर आउट हुए वहीं लोमरोर 14 रन के स्कोर पर बिश्नोई का शिकार बने। अंत में दिनेश कार्तिक ने 37 रनों की उपयोगी पारी खेली और उनके साथ अंत तक पाटीदार टिके रहे। जिसके चलते आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 207 रन का स्कोर खड़ा किया।

काम न आई राहुल की पारी

208 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपरजायंट्स को अच्छी शुरुआत नहीं मिली। पहला विकेट क्विंटन डी काॅक के रूप में गिरा जो 6 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटे। इसके बाद मनन वोहरा 19 रन पर आउट हो गए। उसके बाद दीपक हुड्डा और केएल राहुल के बीच एक अच्छी साझेदारी हुई। हुड्डा फिर 45 रन के स्कोर पर आउट हो गए। उसके बाद राहुल अकेले पड़ गए और उनका साथ कोई बल्लेबाज नहीं दे पाया। बाद में राहुल भी 79 रन के स्कोर पर आउट हो गए और टीम 14 रन से हार गई।