कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। आईपीएल 2022 का 14वां मैच लंबे अरसे तक याद किया जाएगा। बुधवार को एमसीए स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस के सामने कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम थी। केकेआर ने एमआई को एक करारी शिकस्त दी। मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 161 रन बनाए जवाब में केकेआर ने 16 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। जिसमें सबसे बड़ा योगदान पैट कमिंस का रहा जिन्होंने 14 गेंदों में अर्धशतक लगाकर मैच का रुख पलट दिया।

मुंबई की शुरुआत फिर रही खराब
मुंबई इंडियंस के ओपनर इस बार टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दिला सके। रोहित शर्मा जहां 3 रन पर आउट हो गए वहीं ईशान किशन ने 14 रन की पारी खेली। इसके बाद ब्रेविस ने कुछ रन बनाए। मगर सबसे उपयोगी पारी खेली सूर्यकुमार यादव ने। यादव ने 36 गेंदों में 52 रन बनाए जिसमें उनके बल्ले से दो छक्के और पांच चौके निकले। वहीं तिलक वर्मा ने नाबाद 27 गेंदों में 38 रन की पारी खेली। अंत में पोलार्ड ने 5 गेंदों में 22 रन बनाए और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

मैदान पर आया कमिंस का तूफान
162 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम को पहला झटका अजिंक्य रहाणे के रूप में लगा। रहाणे ने सात रन बनाए। वहीं दूसरे ओपनर वेंकटेश अय्यर ने 41 गेंदों में 50 रन की पारी खेली। मध्यक्रम के बल्लेबाज लड़खड़ाते हुए नजर आए। श्रेयस अय्यर ने 10, सैम बिलिंग्स ने 17 और नितीश राणा सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए। रसेल भी 11 रन पर चलते बने। इसके बाद पैट कमिंस बैटिंग करने आए और उन्होंने एक ओवर में मैच पलट दिया। डेनियल सैम्स के ओवर में कमिंस ने 35 रन बटोरे और 14 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। इसी के साथ केकेआर ने 16 ओवर में ही मैच जीत लिया।