कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। डीवाई पाटिल स्टेडियम में फैंस वैसे तो केएल राहुल और रिषभ पंत को देखने के लिए आएंगे लेकिन गुरुवार का होने वाला मैच टीम के अन्य खिलाड़ियों पर भी निर्भर करता है। लखनऊ सुपर जायंट्स की बल्लेबाजी की गहराई अन्य टीमों के मुकाबले काफी दमदार है। लेकिन उनकी डेथ बॉलिंग सिर्फ एक शख्स के कंधों पर टिकी हुई है, वो हैं आवेश खान। वहीं दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो उनके पास चुनने के लिए गेंदबाजी के तमाम विकल्प हैं लेकिन उनके मध्य क्रम को रन बनाना होगा।

वार्नर की वापसी तय
डेविड वार्नर और एनरिक नॉर्टजे की दिल्ली की टीम में वापसी होना तय है। वहीं सुपर जायंट्स को भी कुछ मजबूती मिल सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस जिन्हें उन्होंने फरवरी की नीलामी से पहले हासिल किया था, चयन के लिए उपलब्ध हो सकते हैं। ऐसे में मुकाबला और रोचक हो सकता है।

लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एविन लुईस, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, अंकित राजपूत, रवि बिश्नोई, आवेश खान।

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, सरफराज खान/यश ढुल/मनदीप सिंह, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे, मुस्तफिजुर रहमान।