कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। आईपीएल 2022 में गुरुवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने-सामने थी। मैच काफी रोमांचक रहा। परिणाम आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर निकला। दिल्ली ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट पर 149 रन बनाए। जवाब में लखनऊ ने दो गेंद शेष रहते चार विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत में लखनऊ के ओपनर बल्लेबाज क्विंटन डी काॅक का अहम योगदान रहा जिन्होंने 80 रन की मैच विनिंग पारी खेली।

अच्छी शुरुआत का दिल्ली नहीं उठा पाई फायदा
पहले बैटिंग करने आई दिल्ली कैपिटल्स की टीम को ओपनर पृथ्वी शाॅ ने जबरदस्त शुरुआत दिलाई। शाॅ बाएं हाथ के बल्लेबाज वार्नर के साथ ओपनिंग में आए। वार्नर का बल्ला तो खामोश रहा मगर शाॅ ने 34 गेंदों में 61 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। एक वक्त दिल्ली की टीम का रन रेट 10 से ऊपर था मगर शाॅ के आउट हो जाने के बाद रन गति पर ऐसा विराम लगा कि टीम बस सम्मानजनक स्कोर ही बना सकी। रिषभ पंत और सरफराज खान नाबाद तो लौटे मगर दोनों ने काफी धीमी पारी खेली। पंत ने जहां 36 गेंदों में 39 रन बनाए वहीं सरफराज ने 28 गेंदों में 36 रन की पारी खेली। इस धीमी पारी के चलते दिल्ली की टीम 20 ओवर में 149 रन ही बना सकी।

लखनऊ के ओपनर छाए
150 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम की जीत की नींव ओपनर्स ने ही रख दी थी। जब केएल राहुल और क्विंटन डी काॅक ने पहले विकेट के लिए 73 रन की पार्टनरशिप की। लखनऊ को पहला झटका राहुल के रूप में लगा जो 24 रन पर आउट हो गए। हालांकि डी काॅक एक छोर पर टिके रहे। इस बीच एविन लुईस पांच रन पर आउट हो गए। दीपक हुड्डा भी 11 रन पर चलते बने। हालांकि 16वें ओवर में डी काॅक 80 रन पर आउट हो गए मगर आखिर में क्रुणाल और बडोनी ने टीम को लक्ष्य तक पहंचा दिया।