मुंबई (आईएएनएस)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैचों के लिए खिलाड़ियों को लाने-ले जाने वाली बस पर तोड़ फोड़ की गई है। राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं ने फाइव स्टार होटल के बाहर खड़ी एक लग्जरी बसों की खिड़कियां तोड़ दीं। जानकारी मिलते ही कोलाबा पुलिस स्टेशन की एक टीम वहां पहुंची और घटना के संबंध में पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

होटल के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा
एक अधिकारी ने कहा कि घटना को गंभीरता से लेते हुए, पुलिस ने होटल ताज महल पैलेस के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है। आधी रात को मनसे-वहटुक सेना (ट्रांसपोर्ट विंग) के करीब आधा दर्जन कार्यकर्ता बस के पास घुस गए, बस के आगे अपनी मांगों के पोस्टर चिपकाए, नारेबाजी की और खिड़कियों को तोड़ना शुरू कर दिया। पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है उन्हें बुधवार को बाद में एक मजिस्ट्रेट कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा।

क्या है मामला
इस घटना के बाद मनसे-वीएस अध्यक्ष संजय नाइक ने कहा कि वे इसलिए विरोध कर रहे थे कि मुंबई में राज्य के बाहर से बसों को आईपीएल के लिए लाया गया है। ऐसे में स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसरों से वंचित किया जा रहा है हालांकि वे आवश्यकतानुसार समान वाहन प्रदान कर सकते हैं। हमारे विरोध के बावजूद, उन्होंने दिल्ली और अन्य हिस्सों से कई बसों और अन्य छोटे वाहनों को यहां आने अनुमति दी है। इससे स्थानीय मराठी लोगों की आजीविका प्रभावित हो रही है।"

Cricket News inextlive from Cricket News Desk