कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। आज शाम ब्रेबोर्न स्टेडियम में पंजाब किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला होगा। एक तरफ लियाम लिविंगस्टोन, शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ और भानुका राजपक्षे की ताबड़तोड़ बैटिंग है, तो दूसरी तरफ मोहम्मद शमी, राशिद खान और लॉकी फर्ग्यूसन की सटीक गेंदबाजी। यह एक ऐसा मुकाबला है जिस पर सभी की नजरें टिकी हैं। इस भिड़ंत में सीम भी दिखेगी तो स्विंग भी, साथ ही स्पिन का

दोनों टीमें टक्कर की
पंजाब किंग्स का इस सीजन में सभी टीमों में सबसे ज्यादा पावरप्ले रन रेट - 10.94 है। वहीं टाइटन्स को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी औसत - 10.71 है टाइटन्स ने दो मैचों में दोनों में जीत दर्ज की। उन्होंने पीछा करते हुए अपना पहला गेम जीता और दूसरा लक्ष्य का बचाव करते हुए। दोनों जीतें कड़ी मेहनत से मिली हैं। किंग्स की बैटिंग काफी दमदार है उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 206 रनों का पीछा किया।

पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, शाहरुख खान, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), ओडियन स्मिथ, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा।

गुजरात टाइटन्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), विजय शंकर, अभिनव मनोहर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, वरुण आरोन / यश दयाल / दर्शन नलकांडे /प्रदीप सांगवान, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी।