कोलकाता (आईएएनएस)। दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने सोमवार को घोषणा की कि श्रेयस अय्यर की अनुपस्थिति में आईपीएल 2023 में बाएं हाथ के बल्लेबाज नीतीश राणा टीम के कप्तान होंगे। केकेआर ने अपने आधिकारिक बयान में यह भी कहा कि वे अय्यर के ठीक होने और आईपीएल 2023 में किसी भी स्‍टेज में उनके जुड़ने की उम्‍मीद करते हैं। बताते चलें राणा ने इससे पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के 12 टी20 मैचों में अपनी घरेलू क्रिकेट टीम दिल्ली का नेतृत्व किया था, जिसमें टीम को आठ जीत और चार हार मिली थी। वह 2018 से केकेआर के साथ हैं ऐसे में उन्‍हें टीम से भी पूरा सपोर्ट मिलने की उम्‍मीद है।

केकेआर के बड़े प्‍लेयर
राणा, जो ऑफ-स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं और 2021 में भारत के लिए एक ODI और T20I खेल चुके हैं वह KKR की बल्लेबाजी मुख्‍य कड़ी रहे हैं। 29 वर्षीय राणा ने केकेआर के लिए ईडन गार्डन में 14 पारियों में 140.19 की स्ट्राइक-रेट और 34.62 की औसत के साथ 450 रन बनाए हैं। कुल मिलाकर, उन्होंने आईपीएल के 91 मैचों में 28.32 के औसत और 134.22 के स्ट्राइक-रेट से 2181 रन बनाए हैं, जिसमें 15 अर्धशतक शामिल हैं। आईपीएल का नया सीजन 31 मार्च से शुरू होगा, कोलकाता को टूर्नामेंट का अपना पहला मैच 1 अप्रैल को शिखर धवन की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स के खिलाफ पीसीए स्टेडियम में खेलना है। कोलकाता अपना पहला घरेलू मैच 6 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ ईडन गार्डन्स में खेलेगी।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk