गुवाहाटी (पीटीआई)। शिखर धवन और प्रभसिमरन सिंह की शानदार पारी की मदद से पंजाब किंग्स ने बुधवार को यहां आईपीएल मैच में राजस्थान रॉयल्स को पांच रन से करारी शिकस्त दी। युवा प्रभसिमरन (60) और अनुभवी कप्तान धवन (नाबाद 86) ने राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों की एक न चलने दी। जिसके चलते पंजाब किंग्‍स ने चार विकेट पर 197 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। हालांकि बाद में लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्‍थान रॉयल्‍स के शिमरोन हेटमेयर (35) और युवा 'इम्पैक्ट प्लेयर' ध्रुव जुरेल (15 में से नाबाद 32) ने राजस्थान को खेल में वापस लाने के लिए 62 रन की साझेदारी की मगर आईपीएल के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी सैम करन ने आखिरी ओवर में शानदार ढंग से 15 रनों का बचाव करते हुए रॉयल्स को 7 विकेट पर 192 रन पर रोक दिया। जिससे पंजाब को पांच रन से जीत मिली।

पंजाब के गेंदबाजों ने की शानदार गेंदबाजी
तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने दोनों सलामी बल्लेबाजों के हिसाब से शुरुआती सफलता दिलाई। रॉयल्स ने जोस बटलर के स्थान पर रविचंद्रन अश्विन को ओपनिंग के लिए भेजा, मगर अश्विन कुछ कर नहीं पाए। यशस्वी जायसवाल भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। अश्विन का प्रयोग भी विफल रहा क्योंकि सीनियर स्पिनर शून्य पर आउट हो गए। नंबर 3 पर आकर बटलर ने 11 गेंदों में 19 रन ही बनाए और तीसरे ओवर में आउट हो गए। कप्तान संजू सैमसन (25 रन पर 42 रन) अच्छी लय में दिखे क्योंकि उन्होंने गेंद को अच्छी तरह से टाइम किया। आधे ओवर तक राजस्थान का स्कोर 3 विकेट पर 89 रन था। लेकिन पंजाब के गेंदबाजों ने चौके और छक्‍कों पर लगाम लगाए रखी जिससे आवश्यक रन रेट बढ़ने लगा और सैमसन दबाव में आ गए और एलिस द्वारा एक क्रॉस सीमर पर कैच आउट हो गए। एलिस ने इसके बाद रियान पराग (12 में से 20) को वापस भेजा। बाद में शिमरन और जुरेल ने काफी कोशिश की मगर टीम को जीत नहीं दिला सके।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk