हैदराबाद (पीटीआई)। साउथ अफ्रीका के हरफनमौला खिलाड़ी एडेन मार्करम को 31 मार्च से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अपकमिंग सेशन के लिये गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद का कप्तान बनाया गया। SRH ने अपने ट्विटर हैंडल पर घोषणा की, "द वेट इज ओवर। # ऑरेंज आर्मी, हमारे नए कप्तान एडेन मार्कराम को नमस्ते कहें।"

पिछले साल विलियमसन थे कप्‍तान
न्यूजीलैंड के केन विलियमसन ने पिछले सीजन में SRH का नेतृत्व किया था, जहाँ उन्होंने 10-टीम टूर्नामेंट में छह जीत और आठ हार के साथ निराशाजनक आठवां स्थान हासिल किया था। विलियमसन को SRH ने इस साल की नीलामी से पहले रिलीज कर दिया था, जिसके बाद गुजरात टाइटन्स ने उन्‍हें खरीदा। SRH अपना पहला मैच 2 अप्रैल को हैदराबाद में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलेगी।

मार्करम ने जितवाया SA20 लीग
SRH की सिस्‍टर फ्रेंचाइजी, सनराइजर्स ईस्टर्न केप को हाल ही में जोहान्सबर्ग में उद्घाटन SA20 खिताब दिलाने के बाद मार्कराम कप्‍तान के लिए दौड़ में सबसे आगे थे। 29 वर्षीय बल्लेबाजी ऑलराउंडर SA20 लीग में जबरदस्त फॉर्म में रहे उन्‍होंने न सिर्फ अपनी टीम को आगे बढ़ाया बल्‍कि खुद की परफॉर्मेंस भी अच्‍छी रखी। 366 रन और 11 विकेट लेकर वह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे। आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च को अहमदाबाद में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच उद्घाटन मैच के साथ होगी।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk