बेंगलुरू (पीटीआई)। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर सोमवार को यहां आईपीएल में लखनऊ सुपरजायंट्स से भिड़ेगा। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 81 रन की निराशाजनक हार के बाद आरसीबी इस मैच में उतर रही है और एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में जीत के रास्ते पर लौटने के लिए उत्सुक होगी। हालांकि आरसीबी की डेथ बॉलिंग टीम के लिए एक बड़ी चिंता रही है। जिसका उदाहरण केकेआर के खिलाफ मैच में देखने को मिला था। आरसीबी सीजन की अपनी दूसरी जीत दर्ज करने की ओर देख रही थी लेकिन 12वें ओवर के बाद स्थिति अिगड़ गई। केकेआर के 204 रन के स्‍कोर बनाने से पहले मैच उनके हाथों में था जब उन्होंने केकेआर की आधी टीम 89 रन पर समेट दी थी। वानिन्दु हसरंगा की अनुपस्थिति और जोश हेजलवुड की चोट ने पहले से ही RCB की डेथ बॉलिंग को चिंता में डाल दिया है। दोनों गेंदबाजों के इस हफ्ते टीम से जुड़ने की उम्मीद है। लेकिन तब तक, दक्षिण अफ्रीका के मध्यम तेज गेंदबाज वेन पार्नेल, जो रीस टॉपले के स्थान पर आए हैं, पारी के अंत में गेंद से मदद कर सकते हैं।

लखनऊ के स्पिनरों से रहना सावधान
आरसीबी की ताकत हमेशा से उनकी बल्लेबाजी रही है। सलामी बल्लेबाज विराट कोहली और डु प्लेसिस ने मुंबई के खिलाफ जीत में काम किया लेकिन केकेआर के खिलाफ पूरी लाइन अप स्पिनर्स के आगे अिखर गई। वे लखनऊ के स्पिनरों से सावधान रहेंगे, जो शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद पर पांच विकेट की जीत में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर खेल में उतरे। युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने छह विकेट लेकर अपनी लय बरकरार रखी है जबकि अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा और क्रुणाल पांड्या ने भी प्रभावशाली भूमिका निभाई है। पेस अटैक की बात करें इंग्लैंड के तेज गेंदबाज और टूर्नामेंट के ज्‍वॉइंट विकेट टेकर मार्क वुड फ्लू से पीड़ित थे और मध्यम तेज गेंदबाज आवेश खान के साथ पिछले गेम में खेलने से चूक गए थे। देखना होगा कि ये दोनों आरसीबी के खिलाफ उपलब्ध होते हैं या नहीं।

लखनऊ सुपर जायंट्स स्‍कॉड :
केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, अमित मिश्रा, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), नवीन उल हक, आयुष बडोनी, आवेश खान, करण शर्मा, युद्धवीर चरक, यश ठाकुर, रोमारियो शेफर्ड, मार्क वुड, स्वप्निल सिंह, मनन वोहरा, डेनियल सैम्स, प्रेरक मांकड़, कृष्णप्पा गौतम, जयदेव उनादकट, मार्कस स्टोइनिस, रवि बिश्नोई, मयंक यादव।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर स्‍कॉड :
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, अनुज रावत, आकाश दीप, महिपाल लोमरोर, फिन एलन, सुयश प्रभुदेसाई, कर्ण शर्मा, सिद्धार्थ कौल, डेविड विली, वेन पार्नेल, हिमांशु शर्मा, मनोज भांडगे, राजन कुमार, अविनाश सिंह, सोनू यादव, माइकल ब्रेसवेल।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk