अहमदाबाद (पीटीआई)। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन का आईपीएल के मौजूदा सीजन में खेलना संदेह के घेरे में है क्योंकि चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ फील्‍डिंग के दौरान उनके दाहिने घुटने में चोट लग गयी थी। सीएसके की पारी के दौरान बाउंड्री पर फील्‍डिंग करते समय केन घायल हो गए थे। शुक्रवार को 13वें ओवर में वह लंगड़ाकर मैदान से बाहर चले गए थे। उनकी चोट कितनी गंभीर है, इसका अभी पता नहीं चला है, लेकिन शुक्रवार की रात जो देखा गया, उसे देखते हुए यह मामूली चोट नहीं लग रही थी।

पहली बार खेल रहे थे गुजरात के लिए
केन विलियमसन पहली बार गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे थे। जब वह चोटिल हुए तो तुरंत ऑन फील्‍ड उनका इलाज किया गया। मगर चोट गंभीर थी और वह मैदान से बाहर निकल गए। बाद में केन की जगह इंपैक्‍ट प्‍लेयर के रूप में साई सुदर्शन को टीम में शामिल किया गया। टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि उन्हें नहीं पता कि चोट कितनी गंभीर है। उन्होंने कहा, "यह तो कंफर्म है कि घुटने पर चोट लगी है, लेकिन मेरे पास इस बारे में कोई अपडेट नहीं है कि वास्तव में क्या हुआ है। मुझे नहीं पता कि चोट कितनी गंभीर है और इसे ठीक होने में कितना समय लगेगा। अभी कोई बात नहीं हुई है। मैंने अभी उसे मैसेज किया था। वह (विलियमसन) स्कैन के लिए गया है, एक बार जब वह स्कैन और डॉक्टरों की जांच के बाद वापस आएगा, तब ही हम जान पाएंगे कि यह वास्तव में क्या है।"

न्‍यूजीलैंड के कोच हुए परेशान
ऑकलैंड में न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा कि विलियमसन की चोट नेशनल टीम के लिए एक बड़ा झटका है। एक कीवी न्‍यूजपेपर ने स्टीड के हवाले से कहा, "इस समय हम सभी जानते हैं कि उनका दाहिना घुटना चोटिल हुआ है। दुर्भाग्य से मैं आपको इससे ज्यादा नहीं बता सकता, जब तक कि हमें और जानकारी नहीं मिल जाती है। यह काफी परेशान करने वाला है कि हमारा व्‍हॉइट बॉल कैप्‍टन चोटिल हो गया है। यह हमारे लिए एक बड़ा झटका है।"

Cricket News inextlive from Cricket News Desk