नई दिल्ली (एएनआई)। स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत मंगलवार को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के अपने पहले घरेलू मैच में अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स का सपोर्ट करने के लिए अरुण जेटली स्टेडियम पहुंचे थे। पंत को दिल्ली कैपिटल्स के पहले घरेलू मैच के दौरान अपनी टीम को चीयर करते हुए देखा गया था। वह पिछले दिसंबर में दिल्ली से उत्तराखंड में रुड़की जाते समय एक गंभीर दुर्घटना से उबर रहे हैं। पंत एक एसयूवी में पहुंचे और पार्किंग क्षेत्र से अरुण जेटली स्टेडियम तक पहुंचे। वह बैसाखियों के सहारे स्टेडियम के बैठने की जगह की ओर गए और दर्शकों ने तालियों की गूंज से उनका स्वागत किया।

घुटने का हुआ है ऑपरेशन
बता दें पंत ने एक बड़े एक्‍सीडेंट के बाद मुंबई में घुटने की सर्जरी करवाई और अपने ठीक होने की तस्वीरें पोस्ट कीं जो उन्हें लगातार सुधार करते हुए दिखाती हैं। मंगलवार को दिल्‍ली कैपिटल्‍स का दूसरा मैच थ और उनके घरेलू मैदान में यह पहला मुकाबला था। दिल्ली एक प्रमुख विकेटकीपर बल्लेबाज पंत के सब्‍सटीट्यूट के साथ जूझ रही है। दूसरे गेम में अभिषेक पोरेल ने पंत की जगह कीपिंग की जिम्‍मेदारी संभाली जबकि पहले गेम में सरफराज खान को मौका दिया गया था।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk