क्रिस गेल की तूफानी इनिंग्स के बाद डिविलियर्स?और सौरभ तिवारी की आतिशी बैटिंग की बदौलत आरसीबी ने आखिरी गेंद पर टीम पुणे वारियर्स को 6 विकेट से हरा दिया। गेल ने महज 48 गेंदों पर 4 चौके और 8 छक्कों की बदौलत 81 रन बनाए, जबकि एबी डिविलियर्स ने 14 गेंदों पर 2 चौकों और 3 छक्कों की बदौलत 33 रन और सौरभ तिवारी ने एक चौके और दो छक्कों की मदद से 36 रन बनाए। इन तीनों की बदौलत आरसीबी ने पुणे द्वारा दिए गए 183 रन के टारगेट को आखिरी गेंद पर सौरभ तिवारी के छक्के से हासिल कर लिया। गेल ने राहुल शर्मा के 13वें ओवर में लगातार 5 गेंदों में 5 छक्के जमाए। यह आईपीएल-5 में आरसीबी की महज दूसरी जीत है। वहींपुणे वॉरियर्स की यह टूर्नामेंट में दूसरी हार है।
इससे पहले पुणे के ओपनर्स जेसी राइडर (34) और रॉबिन उथप्पा (69) ने टीम को बढिय़ा शुरुआत दिलाई। उनके अलावा सैमुअल्स ने 34 रन बटोरे, जिसकी बदौलत पुणे 20 ओवर में 6 विकेट पर 182 रन बनाने में कामयाब रहा था.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk