वीर यानी शाहरुख खान की कोलकाता नाइटराइडर्स ने बुधवार को जारा यानी प्रिटी जिंटा की किंग्स इलेवेन पंजाब को आईपीएल मैच में 8 विकेट से शिकस्त दे दी। यह कोलकाता की आईपीएल-5 में तीसरी जीत है, जबकि पंजाब की तीसरी हार। कोलकाता नाइटराइडर्स ने पंजाब को हर डिपार्टमेंट में मात दी। पहले इकनॉमिक बॉलिंग और अच्छी फील्डिंग की बदौलत कोलकाता ने पंजाब को 20 ओवर में 7 विकेट पर सिर्फ 124 रन ही बनाने दिए। बाद में गौतम गंभीर की नॉटआउट 66 रनों की इनिंग्स की बदौलत इस टारगेट को 3.3 ओवर बाकी रहते हासिल कर लिया। कोलकाता की ओर से जैक्स कैलिस ने भी नॉटआउट 30 रन बनाए। दोनों विकेट्स चावला को मिले.  
लापरवाही पड़ी भारी
किंग्स इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया, लेकिन उसके बैट्समेन ने हमेशा की तरहढीला रवैया अपनाया। उसकी पूरी इनिंग्स में केवल दस बार गेंद बाउंड्री लाइन के पार पहुंची। किंग्स इलेवेन की तरफ से कैप्टन एडम गिलक्रिस्ट ने 30 गेंद पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से नॉटआउट 40 रन और शॉन मार्श ने 30 गेंद पर 33 रन बनाए। मार्श का आउट होना विवादास्पद रहा। ली की गेंद पर विकेटकीपर मानविंदर बिस्ला ने उन्हें कैच किया, लेकिन कैच साफ नहीं था। किंग्स इलेवन की मालकिन प्रिटी जिंटा भी अंपायर्स के फैसले से नाखुश दिखींं। नाइटराइडर्स के बॉलर सुनील नारायण और ब्रेट ली ने दो-दो विकेट लिए। एल बालाजी और रजत भाटिया ने कसी हुई बॉलिंग करके एक-एक विकेट निकाला।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk