इंडियन प्रीमियर लीग के एर्थ सीजन के लिए प्लेयर्स के लिए आज ऑक्शन स्टार्ट हुआ और अभी तक के सबसे महंगे प्लेयर के तौर पर युवराज सिंह बिके हैं. युवराज को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 16 करोड़ रुपये में खरीदा है. युवराज के बाद श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यू को बिके है उन्हें भी दिल्ली डेयर डेविल्स ने ही 7.5 करोड़ में खरीदा है. सबसे शॉकिंग खबर ये है कि पेस बॉलर इरफान पठान को किसी भी फेंचाइजी ने नहीं खरीदा है.

अब तक बिके हैं ये खिलाड़ी-
IPL 8 के लिए नीलामी: बद्रीनाथ को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने बेस प्राइस 30 लाख रुपए में खरीदा.
IPL 8 के लिए नीलामी: माइकल हसी को चेन्नै सुपर किंग्स ने बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपए में खरीदा.
IPL 8 के लिए नीलामी: हैदराबाद सनराइजर्स की तरफ से खेलेंगे इयॉन मॉर्गन वे 1.5 करोड़ में बिके.
IPL 8 के लिए नीलामी: मुंबई इंडियंस ने ऐरॉन फिंच को 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा.
IPL 8 के लिए नीलामी: दिनेश कार्तिक को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 10.5 करोड़ रुपए में खरीदा.
IPL 8 के लिए नीलामी: अमित मिश्रा को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 3.5 करोड़ रुपए में खरीदा.
IPL 8 के लिए नीलामी: केविन पीटरसन को सनराइज़र्स हैदराबाद ने 2 करोड़ रुपए में खरीदा.
IPL 8 के लिए नीलामी: सनराइज़र्स हैदराबाद ने केन विलियमसन को 60 लाख रुपए में खरीदा.
IPL 8 के लिए नीलामी: मुरली विजय को किंग्स 11 पंजाब ने 3 करोड़ रुपए में खरीदा.

IPL 8

चेतेश्वर पुजारा, ब्रैड हॉज, रॉस टेलर, अलेक्स हेल्स कैमरन वाइट, कैमरन वाइट, कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने को किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा है. ना बिकने वाले प्लेयर्स में ब्रेन्डन टेलर बेस, दिनेश रमादिन बेस और दिलशान तिलकरत्ने भी हैं अपने बेस प्राइस पर भी नहीं बिके. क्रिस्टोफर मोरिस के लिए राजस्थान रॉयल्स ने ऑक्शन की शुरुआत की और रवि बोपारा को हैदराबाद की टीम ने बेस प्राइस 100 लाख पर खरीदा. IPL 2015 की शुरूआत 8 अप्रेल से होगी जबकि इसका फाइनल ईडन गार्डेंस कोलकाता में 24 मई को खेला जाएगा.

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk