1. लसिथ मलिंगा

आईपीएल 2018 के लिए 27 और 28 जनवरी को बेंगलुरु में खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया पूरी हो गई। इस नीलामी में 8 अलग-अलग टीमों ने कुल 169 प्लेयर्स को खरीदा। कुछ खिलाड़ी ऐसे थे जो पहले राउंड में नहीं बिके लेकिन दूसरे राउंड में आते ही कोई न कोई खरीददार मिल ही गया। वहीं कुछ नाम ऐसे भी हैं जो बिना बिके रह गए। इसमें सबसे बड़ा नाम हैं श्रीलंका के लसिथ मलिंगा। यॉर्कर गेंदों से बल्लेबाजों के पसीने छुड़ाने वाले मलिंगा को कोई खरीददार नहीं मिला। इस तेज गेंदबाज ने अपना बेस प्राइज 2 करोड़ रुपये रखा था मगर किसी भी टीम ने उन्हें खरीदने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई।

आईपीएल नीलामी में ये 8 धुरंधर खिलाड़ी तो बिना बिके रह गए,किसी ने भी नहीं खरीदा

2. एंजेलो मैथ्यूज

श्रीलंका के कप्तान रह चुके आलराउंडर खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज भी बिना बिके रह गए। मैथ्यूज का बेस प्राइज 2 करोड़ रुपये था मगर उन्हें किसी ने नहीं खरीदा। पिछले कुड समय से श्रीलंका टीम कर परफॉर्मेंस ज्यादा बढ़िया नहीं रही है ऐसे में मैथ्यूज भी आउट ऑफ फॉर्म चल रहे। शायद यही वजह है उन पर किसी टीम ने रिस्क नहीं लिया।

आईपीएल नीलामी में ये 8 धुरंधर खिलाड़ी तो बिना बिके रह गए,किसी ने भी नहीं खरीदा

3. चेतेश्वर पुजारा

भारतीय क्रिकेट टीम में दूसरी दीवार नाम से मशहूर दाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा भी अनसोल्ड रह गए। टेस्ट क्रिकेट की बात की जाए तो पुजारा काफी उपयोगी बल्लेबाज हैं। हालांकि टी-20 के खेल में पुजारा की अहमियत कम हो जाती है। शायद यही वजह है कि आईपीएल नीलामी में उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला।

आईपीएल नीलामी में ये 8 धुरंधर खिलाड़ी तो बिना बिके रह गए,किसी ने भी नहीं खरीदा

4. रॉस टेलर

न्यूजीलैंड के ओपनर बल्लेबाज रॉस टेलर का आईपीएल में न बिकना हैरानी भरा है। टेलर काफी होनहार बल्लेबाज हैं जब वह फॉर्म में होते हैं तो किसी भी टीम की धज्जियां उधेड़ सकते हैं। मगर नीलामी में किसी भी टीम ने उन पर ज्यादा भरोसा नहीं दिखाया। 75 लाख रुपये बेस प्राइज वाले टेलर भी बिना बिके रह गए।

इस साल आइपीएल में होगा पानी का खेल, ऐसे होगा इस्तेमाल

आईपीएल नीलामी में ये 8 धुरंधर खिलाड़ी तो बिना बिके रह गए,किसी ने भी नहीं खरीदा

5. जो रूट

टेस्ट, वनडे या टी-20 सभी में जबर्दस्त फॉर्म में रहने वाले इंग्लिश बल्लेबाज जो रूट को भी कोई खरीददार नहीं मिला। रूट ने अपना बेस प्राइज 1.5 करोड़ रुपये रखा था। वह काफी टैलेंटेड बल्लेबाज हैं। रूट ने पहली बार आईपीएल के लिए नामांकन भरा था और पहले ही चांस में वह अनसोल्ड रह गए।

आईपीएल नीलामी में ये 8 धुरंधर खिलाड़ी तो बिना बिके रह गए,किसी ने भी नहीं खरीदा

6. जेम्स फॉकनर

ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन ऑलराउंडर जेम्स फॉकनर का आईपीएल में न बिकना हैरान करने वाला है। फॉकनर ने अपना बेस प्राइज 2 करोड़ रुपये रखा था। ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से कई मैच अकेले दम पर जिताने वाले जेम्स फॉकनर पर आईपीएल फ्रेंचाइजीस ने ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई।

IPL नीलामी : कभी 16 करोड़ में बिका था यह खिलाड़ी आज कीमत रह गई सिर्फ 2 करोड़

आईपीएल नीलामी में ये 8 धुरंधर खिलाड़ी तो बिना बिके रह गए,किसी ने भी नहीं खरीदा

7. हाशिम अमला

साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला की फॉर्म से सभी परिचित हैं। टेस्ट हो या वनडे या फिर टी-20 अमला गेंदबाजों पर जमकर हमला बोलते हैं। अमला को कोई खरीददार न मिलना थोड़ा निराश करता है क्योंकि उनके जैसा भरोसेमंद बल्लेबाज किसी भी टीम को मजबूती प्रदान कर सकता है।

आईपीएल नीलामी में ये 8 धुरंधर खिलाड़ी तो बिना बिके रह गए,किसी ने भी नहीं खरीदा

8. इयॉन मोर्गन

इंग्लैंड के एक और धुरंधर बल्लेबाज इयॉन मोर्गन को आईपीएल में कोई खरीददार नहीं मिला। मोर्गन का बेस प्राइज 2 करोड़ रुपये था। ऐसा नही है कि मोर्गन अच्छे बल्लेबाज नहीं। फिर भी किसी टीम द्वारा उनको न खरीदा जाना आश्चर्यजनक है।

आईपीएल नीलामी में ये 8 धुरंधर खिलाड़ी तो बिना बिके रह गए,किसी ने भी नहीं खरीदा

Cricket News inextlive from Cricket News Desk