आईपीएल में बिका करोड़ों में

न्यूजीलैंड में आयोजित अंडर 19 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में मंगलवार को भारत और पाकिस्तान की टीम आपने सामने थीं। 50 ओवर के इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को 273 रन का टारगेट दिया। जवाब में पाक टीम 69 रनों पर ही ढेर हो गई और भारत यह मैच 203 रन से जीत गया। इस मैच में जीत के हीरो रहे दांए हाथ के बल्लेबाज शुभमन गिल जिन्होंने 102 रन बनाए। पाक टीम मिलकर भी उनके बराबर रन नहीं बना पाई। गिल को दो दिन पहले ही आईपीएल नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 1.8 करोड़ में खरीदा है।

u19 वर्ल्‍डकप : पाक टीम मिलकर जिस भारतीय बल्‍लेबाज के बराबर रन नहीं बना पाई,वो बिका करोड़ों में

पृथ्वी शॉ को खरीदा दिल्ली ने

गिल के अलावा एक और बल्लेबाज है जिस पर आईपीएल में सबकी निगाह रहेगी। वो हैं अंडर 19 टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ। जी हां शॉ ने इस टूर्नामेंट में काफी अच्छी बल्लेबाजी की है और उनकी कप्तानी में भारतीय टीम अभी तक अजेय रही। पृथ्वी शॉ को दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने 1.2 करोड़ में खरीदा है। साल 2013 में पृथ्वी शॉ पहली बार तब चर्चा में आए थे। जब वह किसी स्कूल प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए थे। तब पृथ्वी ने मुंबई के आजाद मैदान पर हैरिस शील्ड ट्रॉफी के मैच में 546 रनों की रिकॉर्ड पारी खेली थी। उस वक्त तक इतने रन किसी भी बल्लेबाज ने नहीं बनाए थे, सचिन तेंदुलकर ने भी नहीं। हैरिश शील्ड वही मशहूर स्कूल टूर्नामेंट है जिसके जरिए पहली बार सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली को सुर्खियां मिली थीं। सचिन और कांबली ने इसी टूर्नामेंट में अपने स्कूल की तरफ से खेलते हुए 664 रनों की विश्व रिकॉर्ड (उस दौरान) की साझेदारी थी।

भारत को तीन बार U19 वर्ल्डकप दिलाने वाले वो तीन कप्तान अब कहां है

u19 वर्ल्‍डकप : पाक टीम मिलकर जिस भारतीय बल्‍लेबाज के बराबर रन नहीं बना पाई,वो बिका करोड़ों में

कमलेश नागरकोटि की बोली लगी करोड़ों में

भारत की अंडर 19 क्रिकेट टीम से जिस तीसरे खिलाड़ी का आईपीएल में चयन हुआ है वो हैं तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटि। नागरकोटि को केकेआर ने 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा है। नागरकोटी भारत की अंडर19 क्रिकेट टीम के मुख्य तेज गेंदबाज हैं और उन्होंने अपनी गेंदबाजी की क्षमता दिखा भी दी। नागरकोटी की उम्र अभी 18 साल है लेकिन उन्होंने मैच में एक गेंद 146 किमी/घं की स्पीड से फेंकी। जिसे देख बड़े-बड़े दिग्गज हैरान रह गए। भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने तो मौजूदा कप्तान विराट कोहली को ट्वीट कर कह दिया था कि इस गेंदबाज पर नजर बनाए रखो। वहीं पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग भी इन गेंदबाजों की तारीफ करना नहीं भूले थे।

शताब्दी एक्सप्रेस से भी तेज स्पीड में गेंद फेंककर चर्चा में आया 18 साल का यह भारतीय गेंदबाज

u19 वर्ल्‍डकप : पाक टीम मिलकर जिस भारतीय बल्‍लेबाज के बराबर रन नहीं बना पाई,वो बिका करोड़ों में

Cricket News inextlive from Cricket News Desk