कानपुर। आईपीएल 2020 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी गुरुवार शाम कोलकाता में होगी। इस बार नीलामी की खासियत यह है कि इसे बंगलुरु में नहीं बल्कि कोलकाता में आयोजित करवाया जा रहा। हालांकि वेस्ट बंगाल में सीएए के विरोध-प्रदर्शन के चलते नीलामी को खतरा था। मगर बीसीसीआई ने साफ कह दिया था कि ऑक्शन तय शेड्यूल के मुताबिक ही होगा। सभी आठ फ्रेंचाइजी के मालिक और स्टाॅफ बुधवार को ही कोलकाता पहुंच गए।

कुल 338 खिलाड़ियों की होगी नीलामी

इस बार आईपीएल नीलामी में कुल 332 खिलाड़ी शामिल हैं। हालांकि ऑक्शन के लिए 971 प्लेयर्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था जिसमें से सिर्फ 338 प्लेयर्स को फाइनल किया गया। ये सभी गुरुवार को नीलामी में भाग लेंगे।

कितने देशी-कितने विदेशी

ऑक्शन में हिस्सा ले रहे 338 खिलाड़ियों में आधे से ज्यादा देशी खिलाड़ी हैं। आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, इस बार नीलामी में कुल 190 भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं वहीं विदेशी खिलाड़ियों की संख्या 145 है। इसके बलावा एसोसिएट देशों से भी तीन क्रिकेटर इस नीलामी में उतर रहे हैं।

कितने बल्लेबाज-कितने गेंदबाज

आईपीएल 2020 के लिए नीलामी में 66 बल्लेबाज, 103 गेंदबाज, 129 ऑलराउंडर और 34 विकेटकीपर शामिल हैं। अब सभी आठ टीमें अपनी-अपनी जरूरत के हिसाब से खिलाड़ियों की प्रोफाइल चेक करके नीलामी में उन्हें खरीदेंगी। जिस टीम को बल्लेबाज की जरूरत होगी वो बल्लेबाजी पर बोली लगाएगी वहीं जिसको गेंदबाज चाहिए, वो गेंदबाजों पर हाथ आजमाएंगे।

देखिए आईपीएल नीलामी में हिस्सा ले रहे खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

इन 7 खिलाड़ियों का सबसे ज्यादा बेस प्राइज

इस बार की नीलामी में ग्लेन मैक्सवेल और क्रिस लिन पर सबकी नजरें टिकी हैं। इन दोनों खिलाड़ियों ने अपना आधार मूल्य अधिकतम 2 करोड़ रुपये निर्धारित किया है। मैक्सवेल और लिन के अलावा, 2 करोड़ रुपये के आधार मूल्य को लिस्टेड करने वाले अन्य में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस और जोश हेजलवुड, ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिशेल मार्श, दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन और श्रीलंका के बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज हैं।

बेस प्राइस के मुताबिक खिलाड़ियों की संख्या

2 करोड़ की बेस प्राइस के 7 खिलाड़ी शामिल हैं। 1.5 करोड़ की बेस प्राइस के 10 जबकि 1 करोड़ की बेस प्राइस में कुल 17 खिलाड़ी हैं। 75 लाख की बेस प्राइस के 16 और 50 लाख की बेस प्राइस के कुल 69 खिलाड़ियों के नाम नीलामी के लिए फाइनल किए गए हैं। इसके आलवा 40, 30 और 20 लाख की बेस प्राइस के साथ भी खिलाड़ी निलामी का हिस्सा होंगे।

1.5 करोड़ की बेस प्राइस वाले स्टार खिलाड़ी

1 भारतीय समेत कुल 9 खिलाड़ी 1.5 करोड़ की बेस प्राइस के साथ नीलामी में उतरेंगे। इसमें भारत के बाएं हाथ के धुरंधर बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा भी शामिल हैं। उथप्पा के अलावा इस लिस्ट में शॉन मार्श (ऑस्ट्रेलिया), केन रिचर्ड्सन, इयोन मोर्गन (इंग्लैंड), जेसन रॉय (इंग्लैंड), क्रिस वोक्स (इंग्लैंड), डेविड विली, क्रिस मॉरिस और काइले एबोट हैं।

50 लाख बेस प्राइस वाले स्टार खिलाड़ी

भारत में इस वक्त धमाकेदार खेल दिखा रहे वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों को बड़ी बोली लगाकर खरीदे जाने की उम्मीद है। शिमरोन हेटमायर, शाई होप, शेलडन कॉटरेल, हेडन वॉल्श, कार्लोस ब्रेथवेट, अल्जारी जोसेफ इस साल की नीलामी में 50 लाख की बेस प्राइस के साथ शामिल हुए हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk