कानपुर। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2020 सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी कोलकाता में होने वाली है। गुरुवार को सभी आठ फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों की बोली लगाने कोलकाता आ जाएंगे। इस बार नीलामी में कुल 338 खिलाड़ी शामिल होंगे। जिसमें कुछ देशी और कुछ विदेशी खिलाड़ियों के नाम हैं। देशी खिलाड़ियों की संख्या जहां 190 है वहीं कुल 145 फाॅरेन प्लेयर्स ऑक्शन का हिस्सा बन रहे। यही नहीं तीन एसोसिएट देशों के खिलाड़ी भी शामिल है जिसमें यूएई, स्काॅटलैंड और यूएसए के खिलाड़ी शामिल हैं।

कितने तरह के हैं बेस प्राइस
इस बार आईपीएल नीलामी में आठ तरह के बेस प्राइस निर्धारित किए गए हैं। जिसमें सबसे महंगा 2 करोड़, फिर 1.5 करोड़, 1 करोड़, 75 लाख, 50 लाख, 40 लाख, 30 लाख और 20 लाख का बेस प्राइस तय किया गया है।

बेस प्राइस के मुताबिक खिलाड़ियों की संख्या
2 करोड़ की बेस प्राइस के 7 खिलाड़ी शामिल हैं। 1.5 करोड़ की बेस प्राइस के 10 जबकि 1 करोड़ की बेस प्राइस में कुल 17 खिलाड़ी हैं। 75 लाख की बेस प्राइस के 16 और 50 लाख की बेस प्राइस के कुल 69 खिलाड़ियों के नाम नीलामी के लिए फाइनल किए गए हैं। इसके आलवा 40, 30 और 20 लाख की बेस प्राइस के साथ भी खिलाड़ी निलामी का हिस्सा होंगे।

सबसे महंगे हैं ये 7 विदेशी खिलाड़ी
इस बार आईपीएल नीलामी में सबसे ज्यादा बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा गया है और इस ब्रैकेट में शामिल सभी सात खिलाड़ी विदेशी हैं। इसमें ग्लेन मैक्सवेल और क्रिस लिन पर सबकी नजरें टिकी हैं। इन दोनों खिलाड़ियों ने अपना आधार मूल्य अधिकतम 2 करोड़ रुपये निर्धारित किया है। मैक्सवेल और लिन के अलावा, 2 करोड़ रुपये के आधार मूल्य को लिस्टेड करने वाले अन्य में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस और जोश हेजलवुड, ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिशेल मार्श, दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन और श्रीलंका के बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज हैं।

2 करोड़ बेस प्राइस के खिलाड़ी

खिलाड़ीबेस प्राइस
क्रिस लिन2 करोड़ रुपये
ग्लेन मैक्सवेल2 करोड़ रुपये
जोश हेजलवुड2 करोड़ रुपये
डेल स्टेन2 करोड़ रुपये
एंजेलो मैथ्यूज2 करोड़ रुपये
पैट कमिंस2 करोड़ रुपये
मिचेल स्टाॅर्क2 करोड़ रुपये


1.5 करोड़ बेस प्राइस के खिलाड़ी

खिलाड़ीबेस प्राइस
शाॅन मार्श1.5 करोड़ रुपये
इयान मोर्गन1.5 करोड़ रुपये
जेसन राॅय1.5 करोड़ रुपये
राॅबिन उथप्पा1.5 करोड़ रुपये
काइल एबाॅट1.5 करोड़ रुपये
केन रिचर्डसन1.5 करोड़ रुपये
एडम जाम्पा1.5 करोड़ रुपये
डेविड विली1.5 करोड़ रुपये
क्रिस्टोफर माॅरिस1.5 करोड़ रुपये
क्रिस वोक्स1.5 करोड़ रुपये


1 करोड़ बेस प्राइस वाले खिलाड़ी

खिलाड़ीबेस प्राइस
जेम्स पैटिंसन1 करोड़ रुपये
लियाम प्लंकेट1 करोड़ रुपये
मुश्तफिजुर रहमान1 करोड़ रुपये
नाथन कोल्टर नाइल1 करोड़ रुपये
टिम साउदी1 करोड़ रुपये
एंड्रयू टाई1 करोड़ रुपये
जयदेव उनादकट1 करोड़ रुपये
पियूष चावला1 करोड़ रुपये
एश्टन एगर1 करोड़ रुपये
मोईस हेनरिक्स1 करोड़ रुपये
डार्सी शाॅर्ट1 करोड़ रुपये
टाॅम करन1 करोड़ रुपये
थिसारा परेरा1 करोड़ रुपये
सैम करन1 करोड़ रुपये
यूसुफ पठान1 करोड़ रुपये
काॅलिन मनरो1 करोड़ रुपये
मार्कस स्टोयनिस1 करोड़ रुपये

Cricket News inextlive from Cricket News Desk