कानपुर। दुनिया की सबसे चर्चित क्रिकेट लीग में शुमार आईपीएल का बाजार गुरुवार को कोलकाता में सजने जा रहा। इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी आज होगी। इस नीलामी में कुल 338 खिलाड़ी उतर रहे हैं मगर उन्हें खरीदने वाली सिर्फ आठ टीमें हैं। ये आठ फ्रेंचाइजी अपनी पसंद के खिलाड़ी पर जमकर बोली लगाएंगी। हालांकि कुछ खिलाड़ी ऐसे होंगे जिन्हें एक से ज्यादा टीमें खरीदना चाहेंगी, ऐसे में उस खिलाड़ी की कीमत काफी बढ़ जाएगी।

ये आठ टीमें बनी हैं खरीददार

इस बार आईपीएल नीलामी में कुल आठ टीमें खरीददार हैं। इसमें चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, किंग्स इलेवन पंजाब, कोलकाता नाइट राइडर्स, मुंबई इंडियंस, राजस्थान राॅयल्स, राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें शामिल हैं। इन सभी टीमों ने अपने बड़े-बड़े खिलाड़ियों को पहले ही रिटेन कर लिया है। ऐसे में इनके पास कुछ स्लाॅट ही बाकी हैं।

एक टीम में होंगे अधिकतम 25 खिलाड़ी

आईपीएल के अगले सीजन के लिए आधिकारिक बोर्ड ने प्रत्येक टीम को 25-25 खिलाड़ियों के स्काॅड की परमीशन दी है। यानी कि कोई भी टीम 25 से ज्यादा प्लेयर्स अपने खेमे में शामिल नहीं कर सकती। चूंकि सभी टीमें कुछ खिलाड़ियों को पहले ही रिटेन कर चुकी हैं। ऐसे में उनके पास कुछ स्लाॅट ही बचे हैं।

कौन टीम कितने खिलाड़ी खरीद सकती है

टीमरिटेन खिलाड़ीस्लाॅट बाकी
चेन्नई सुपर किंग्स205
दिल्ली कैपिटल्स1411
किंग्स इलेवन पंजाब169
कोलकाता नाइट राइडर्स1411
मुंबई इंडियंस187
राजस्थान राॅयल्स1411
राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर1312
सनराइजर्स हैदराबाद187

किसके पास कितना पैसा बाकी

टीमपैसा बाकी
चेन्नई सुपर किंग्स14.6 करोड़ रुपये
दिल्ली कैपिटल्स27.8 करोड़ रुपये
किंग्स इलेवन पंजाब42.7 करोड़ रुपये
कोलकाता नाइट राइडर्स35.6 करोड़ रुपये
मुंबई इंडियंस13.5 करोड़ रुपये
राजस्थान राॅयल्स28.9 करोड़ रुपये
राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर27.9 करोड़ रुपये
सनराइजर्स हैदराबाद17.0 करोड़ रुपये

Cricket News inextlive from Cricket News Desk