कानपुर। ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ी पैट कमिंस को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2020) में 15.5 करोड़ रुपये में खरीदा गया है। उन्हें इतनी कीमत पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा है। इसी तरह वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2020) के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। बता दें कि पैट कमिंस का पूरा नाम 'पैट्रिक जेम्स कमिंस' और इनका जन्म सिडनी के वेस्टमीड में 8 मई, 1993 को हुआ था। पैट कमिंस ऑस्ट्रेलियाई टीम में गेंदबाज हैं। वह इससे पहले मुंबई इंडियंस और दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए भी खेल चुके हैं।
ipl auction 2020: pat cummins बने इस सीजन में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी,ऐसी है इनकी लाइफ
2011 में किया डेब्यू
पैट कमिंस ने 2011 में ऑस्ट्रेलियाई टीम में डेब्यू किया, तब वह सिर्फ 18 साल के थे। पीठ की चोट के कारण 2018 में कई दौरों में वह अनुपस्थित रहे, बाद में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच में टीम की तरफ से उप-कप्तानी की। अपनी जबरदस्त गेंदबाजी से वह दुनिया के नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज बन गए और 2018-19 में क्रिकेटर ऑफ द ईयर के तौर पर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के प्रतिष्ठित एलान बॉर्डर मेडल हासिल किया। कमिंस 18 साल की उम्र में टेस्ट डेब्यू के साथ मैदान पर अपना जबरदस्त छाप छोड़ा, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वांडरर्स में सीरीज के दौरान उन्होंने सात विकेट चटकाए।


चोट की वजह से छह साल तक नहीं खेला कोई मैच
सितंबर 2011 में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया, जहां उन्होंने जोहान्सबर्ग में जबरदस्त मैच खेला। फिर चोटें लगीं। उन्होंने अपनी पीठ के निचले हिस्से में कई बार स्ट्रेस फ्रैक्चर का सामना किया और छह साल तक कोई और टेस्ट नहीं खेला। ठीक होने के बाद 2017-18 में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में चार के बाद इंग्लैंड के खिलाफ लगातार पांच टेस्ट खेले, जिसमें मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड के साथ एक शानदार गति तिकड़ी बनाई।

IPL Auction 2020: सबसे महंगे बिके पैट कमिंस, फिर भी युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ने से चूके

करते हैं लाइफ एन्जॉय
पैट कमिंस की लाइफ भी लगभग आम खिलाड़ियों की तरह है। इंस्टाग्राम पर वह ज्यादातर अपनी पार्टनर के साथ एन्जॉय करते हुए नजर आते हैं। उनकी तस्वीरों को देखकर यह लगता है कि उन्हें घूमने का काफी शौक है। क्रिकेट वर्ल्ड कप से पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसके साथ लिखा था, 'अब 5 महीने का विश्व कप और एशेज दौरा शुरू होने का इंतजार नहीं किया जा सकता है लेकिन बेकी बॉस्टन और घर को बहुत याद करूंगा।'
ipl auction 2020: pat cummins बने इस सीजन में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी,ऐसी है इनकी लाइफ

Cricket News inextlive from Cricket News Desk