कांग्रेस के लिए भी मुश्िकलें
भ्रष्टाचार के आरोपी आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी अब बीजेपी के बाद कांग्रेस के लिए भी मुश्िकलें खड़ी करते दिख रहे हैं। बीजेपी नेताओं के नाम लेने के बाद अब उन्होंने कांग्रेस के खास सदस्यों का नाम लिया है। जी हां हाल ही में ललित मोदी की ओर से विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से का नाम लिए जाने से कांग्रेस काफी हंगामा कर रही है। कांग्रेस विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से इस्तीफा मांग रही है। ऐसे में कल रात ललित ने प्रियंका गांधी और उनके पति रॉबर्ट वाड्रा से मुलाकात का दावा किया है। इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट करके दी है। इतना ही नहीं इस दौरान ललित मोदी ने आगे भी मिलने की इच्छा जाहिर की है।


साजिश के तहत कह रहे

ललित मोदी ने अपने ट्वीट में इन दिनों लंदन गए गांधी परिवार का खुलकर जिक्र किया। उनका कहना है कि गांधी परिवार से मुलाकात करके काफी अच्छा लगेगा। इसके साथ ही ललित मोदी ने दावा किया कि जब देश में यूपीए की सरकार थी तब वह रॉबर्ट वाड्रा और प्रियंका गांधी से एक रेस्त्रां में मिले थे। इस दौरान उनके साथ टिम्मी सारना भी थ्ो। इतना ही नहीं इस दौरान मोबाइल नंबर भी दिया था। ललित मोदी के इस ट्वीट के बाद अब बीजेपी कांग्रेस को घेरने की तैयारी में हैं। बीजेपी प्रवक्ता संबिता पात्रा का कहना है कि अब कांग्रेस बताए कि आखिर रॉबर्ट वाड्रा और प्रियंका गांधी ललित मोदी से क्यो मिले थे। वहीं कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सूरजेवाला का कहना है कि यह सब एक साजिश के तहत किया जा रहा है। ललित मोदी की किसी से कोई मुलाकात नहीं हुई है।

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk