नई दिल्ली (पीटीआई)। आईपीएल का इंतजार कर रहे फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। यह टी-20 लीग अब प्रस्तावित तारीख से पहले शुरु हो सकती है। बोर्ड ने पहले आईपीएल के आयोजन के लिए 29 सितंबर चुना था मगर बीसीसीआई के सूत्रों ने गुरुवार को पीटीआई को बताया, इंडियन प्रीमियर लीग 19 सितंबर को संयुक्त अरब अमीरात में शुरू होगी और 8 नवंबर को फाइनल खेला जाएगा। जबकि आईपीएल गवर्निंग काउंसिल अगले सप्ताह अंतिम विवरणों को तैयार करने और अनुसूची को मंजूरी देने के लिए बैठक करेगी, यह समझा जाता है कि बीसीसीआई ने योजना के बारे में अनौपचारिक रूप से फ्रेंचाइजी को सूचित किया है।

19 सितंबर से शुरु होगा आईपीएल
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "आईपीएल की सभी संभावनाएं 19 सितंबर (शनिवार) को शुरू होंगी और फाइनल 8 नवंबर (रविवार) को होगा। यह 51 दिन की विंडो है जो फ्रेंचाइजी के साथ-साथ ब्रॉडकास्टर्स और अन्य हितधारकों के लिए भी उपयुक्त होगी।" ICC द्वारा COVID-19 महामारी के कारण ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर T20 विश्व कप को स्थगित करने के निर्णय से IPL संभव हो गया है, जिसके कारण मेजबान देश ने इस आयोजन को करने में असमर्थता व्यक्त की थी। जबकि ऐसी अटकलें थीं कि आईपीएल 26 सितंबर से शुरू होगा, बीसीसीआई ने यह सुनिश्चित करने के लिए एक सप्ताह तक इसे आगे बढ़ाने का फैसला किया कि भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा खतरे में न पड़े।

20 अगस्त को टीमें होंगी रवाना
सूत्र के अनुसार, 'ऑस्ट्रेलियाई सरकार के नियमों के अनुसार भारतीय टीम के पास 14 दिनों का एक अनिवार्य क्वारंटीन पीरियड होगा। ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों को आईपीएल खेलकर काफी पहले फ्री होना पड़ेगा।' अधिकारी ने कहा, "सबसे अच्छी बात यह है कि 51 दिनों का समय पर्याप्त हैं। इसमें कम दोहरे हेडर होंगे। हम सात सप्ताह की खिड़की में मूल पांच डबल हेडर पर ही फोकस कर रहे।' यह उम्मीद की जाती है कि प्रत्येक टीम को प्रशिक्षण के लिए कम से कम एक महीने का समय चाहिए, ऐसे में फ्रेंचाइजी 20 अगस्त तक यूएई पहुंच जाएगी।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk