मयप्पन-कुंद्रा पर लटकी सजा की तलवार

आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में दोषी बनाए गए चेन्नई सुपर किंग्स के टीम प्रिंसिपल गुरुनाथ मयप्पन और राजस्थान रॉयल्स के सह-मालिक राज कुंद्रा को आज सजा सुनाई जा सकती है। ज्ञात हो कि दोनों आरोपियों और स्पॉट फिक्सिंग मामले में संलिप्त टीमों चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के भविष्य का फैसला करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व सुप्रीम कोर्ट जस्टिस आर एम लोढ़ा की अध्यक्षता में लोढ़ा समिति का गठन किया था।

बैन हो सकती हैं संलिप्त टीमें

एक्सपर्ट्स की राय के मुताबिक जस्टिस लोढ़ा समिति की आज सामने आने वाली रिपोर्ट में दोनों टीमों को बैन किए जाने की संस्तुति की जा सकती है। दोनों टीमों के ऊपर नियमों को भंग करने की वजह से भारी जुर्माना लगाया जा सकता है। जहां एक ओर चेन्नई सुपरकिंग्स पर कमेटी द्वारा भंग किये जाने का खतरा मंडरा रहा है तो वहीं राजस्थान रॉयल्स पर भारी जुर्माना लगाया जा सकता है। सुप्रीम कोर्ट ने इस समिति को बनाने के वक्त ही इस बात को साफ कर दिया था कि समिति के फैसला इस मामले में अंतिम फैसला माना जाएगा और बीसीसीआई को इसी फैसले का पालन करना होगा।

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk