बॉलर्स के उम्दा परफॉर्मेंस की बदौलत सोमवार को दिल्ली डेयरडेविल्स ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से शिकस्त देकर आईपीएल में अपनी तीसरी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ अब वह प्वॉइंट्स टैली में राजस्थान, पुणे और मुंबई के साथ टॉप पर पहुंच गई है।
वीरू बरसे
दिल्ली डेयरडेविल्स के बॉलर्स ने कसी हुई बॉलिंग करके मुंबई इंडियंस को 19.2 ओवर में 92 रन पर ढेर कर दिया था। यह आईपीएल के मौजूदा सीजन का लोएस्ट टोटल भी है। इस छोटे टारगेट को दिल्ली की टीम ने 3 विकेट्स गंवाकर 14.5 ओवर में आसानी से हासिल कर लिया। दिल्ली की ओर से वीरेंद्र सहवाग ने सबसे अधिक 32 रन बनाए, जबकि महेला जयवर्धने ने नॉटआउट 16 और रॉस टेलर ने नॉटआउट 10 रनों का योगदान दिया। वीरू ने 2 चौके और एक छक्का लगाया.
बॉलर्स का बोलबाला
मुंबई के केवल दो बैट्समैन कैप्टन हरभजन सिंह (33) और रोहित शर्मा (29) ही डबल फिगर तक पहुंच सके। यह मुंबई का ओवरआल आईपीएल में दूसरा लोएस्ट स्कोर है। मुंबई की आधी टीम दस ओवर से पहले 41 रन पर पवेलियन लौट गई थी। दर्शक हैरान थे और मुंबई का खेमा सन्न। हालांकि रोहित शर्मा और हरभजन ने उसे कुछ राहत पहुंचाई और 100 रन के करीब तक ले गए। रोहित ने अपनी इनिंग्स के दौरान 5 चौके लगाए, जबकि भज्जी ने पांच चौके और एक छक्का। डेयरडेविल्स की तरफ से उमेश यादव, शाहबाज नदीम, मोर्ने मोर्केल और अजित अगरकर ने दो-दो विकेट लिए। इरफान पठान ने चार ओवर में 12 रन देकर एक विकेट हासिल किया.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk