कानपुर। iQoo 3 आज दोपहर 12 बजे भारत में लॉन्च होने वाला है। भारत में iQoo का यह पहला स्मार्टफोन होगा। यह कंपनी वीवो का सब-ब्रांड है। इस फोन के रियर में चार कैमरे हैं। iQoo भारत में शाओमी और रियलमी को कड़ी टक्कर दे सकता है। पहले माना जा रहा था कि iQoo 3 भारत का पहला 5G स्मार्टफोन होगा लेकिन ऐसा नहीं है क्योंकि सोमवार को रियलमी ने अपना 5G स्मार्टफोन X50 Pro उतार चुका है। भारत में iQOO 3 का लॉन्च लाइव इवेंट Youtube पर देख सकते हैं। बता दें कि लॉन्च से पहले iQOO 3 फ्लिपकार्ट पर लिस्ट हो गया है, जिससे यह साफ हो गया है कि यह फोन flipkart पर ही सेल के लिए उपलब्ध होगा।

फोन का प्रोसेसर जबरदस्त

फ्लिपकार्ट पर दी गई जानकारी के अनुसार, iQOO 3 में Qualcomm Snapdragon 865 का प्रोसेसर होगा। इसके अलावा फोन में पंच-होल डिजाइन दिया गया है। वहीं, बैटरी बैकअप के लिए इसमें 55W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट उपलब्ध होगा। iQOO 3 की अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 12GB रैम और 256GB इंटरनल मेमोरी होगा। इस फोन को Android 10 ओएस के साथ पेश किया जाएगा। इसमें 6.4 इंच का फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है।

4,400mAh की बैटरी का ऑप्शन

फोन में फोटोग्राफी के लिए क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48MP का मेन सेंसर होगा। इसके अलावा फोन में 4,400mAh की बैटरी दी जा सकती है। अफवाहों की मानें तो फोन में ड्यूल फ्रंट कैमरा उपलब्ध हो सकता है। वहीं उम्मीद है​ कि iQOO 3 को भारत में 35,000 रुपये की कीमत के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है।

Technology News inextlive from Technology News Desk