तेहरान (एजेंसी)। Ebrahim Raisi Death news Update: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलीकॉप्टर रविवार को पहाड़ी क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसकी तलाश कई घंटो से रेस्क्यू टीमों द्वारा की जा रही थी। ऐसे में लापता विमान का मलबा मिलने के बाद राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी, विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहियान के अलावा अन्य लोगों के शव दुर्घटनास्थल से मिलने की पुष्टि हो गई है। हादसे का शिकार हुए हेलीकॉप्‍टर का वीडियो ईरानी मीडिया द्वारा जारी किया है, जिसमें हेलीकॉप्टर का मलबा साफ दिखाई दे रहा है। हादसे की जगह से मारे गए तमाम लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं।

क्रैश हुए हेलीकॉप्टर हादसे में प्रेसीडेंट इब्राहिम रईसी समेत ये सभी लोग मारे गए हैं। विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहियान, पूर्वी अजरबैजान के गर्वनर मलिक रहमती, धर्मगुरु अयातुल्ला अल हाशिम, पायलट, को-पायलट, क्रू चीफ हेड ऑफ सिक्योरिटी, पर्सनल बॉडीगार्ड

मोहम्मद मोखबर बनाए गए अंतरिम राष्ट्रपति
इब्राहिम रईसी की मौत के बाद से देश में पैदा हुए सत्‍ता संकट के बीच ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई ने मोहम्मद मोखबर को अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में मंजूरी दे दी है।

पीएम मोदी ने जताया शोक
ईरान के प्रेसीडेंट इब्राहिम रईसी की मौत की दुखद घटना पर प्रधानमंत्री मोदी ने शोक जताते हुए उनके परिवार और ईरानी लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त है। पीएम ने कहा कि दुख की इस घड़ी में भारत ईरान के साथ है। भारत-ईरान द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में इब्राहिम रईसी के योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।

International News inextlive from World News Desk