नई दिल्ली, (एएनआई)। संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का दावा है कि मारा गया ईरानी सैन्य कमांडर मेजर जनरल कासिम सोलेमानी नई दिल्ली में आतंकी साजिशों के लिए जिम्मेदार था, इस बारे में बात करते हुए रविवार को ईरान के डिप्युटी मिनिस्टर ऑफ कल्चरल गाइडेंस मोहसिन जावदी ने कहा कि तेहरान और भारत के साझा संबंधों में इस बात से बाधा नहीं आएगी। एक सवाल के जवाब में जावड़ी ने कहा कि भारत और ईरान एक मजबूत, मेच्योर रिलेशन शेयर करते हैं, जो इस तरह के दावे से ऊपर है। उन्हें नहीं लगता कि इस तरह की कोई भी घटना दो देशों के बीच संबंधों को प्रभावित कर सकती है।

ईरान ने जाहिर की नाराजगी

बगदाद में अमेरिकी हवाई हमले के बाद अपने बयान में, ट्रम्प ने कहा था कि मारा गया ईरानी सैन्य कमांडर सोलेमानी ने नई दिल्ली और लंदन में आतंकवादी योजनाओं में योगदान दिया था। ट्रम्प की इस धमकी कि, ईरान के महत्वपूर्ण ठिकानों पर अमेरिका बमबारी करेगा का जवाब देते हुए ईरान ने कहा कि हम वर्षों से अमेरिका से खतरों का सामना कर रहे हैं। हमारी किसी से दुश्मनी नहीं है, लेकिन अगर कोई इसके खिलाफ काम करता है तो, हमें पता है कि कैसे प्रतिक्रिया करनी है।

ईरान की कार्यवाही अमेरिका की चेतावनी

इस बीच ईराक में अमेरिकी दूतावास पर रॉकेट से हमला किया गया। पता चला है कि राजधानी बगदाद में अमेरिकी दूतावास के भीतर रॉकेट दागे गए। इसके बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को चेतावनी देते हुए कहा है कि यूएस आर्मी ने ईरान के 52 ठिकानों की पहचान कर ली है, अब अगर ईरान किसी भी अमेरिकी संपत्ति या नागरिक पर हमला करता है तो यूएस उन पर विध्वंसक हमला करेगा। ये सारा घटना क्रम अमेरिकी द्वारा आतंकवादी बताये जा रहे सोलेमानी और छह अन्य के बगदाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास एक अमेरिकी हवाई हमले में मारे जाने के बाद सामने आया है। इस एयर स्ट्राइक ने वाशिंगटन और तेहरान के बीच तनाव को बढ़ा दिया और, ईरान ने इसका बदला लेने की कसम खाई।

International News inextlive from World News Desk