नई दिल्ली (एएनआई)। क्रिसमस, नए साल के दौरान ट्रेनों में अतिरिक्त भीड़ होती है। ऐसे में आईआरसीटीसी ने क्रिसमस और नए साल 2022 के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के और यात्रियों को सहूलियत देने के लिए मध्य रेलवे के साथ समन्वय में कई विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। शुक्रवार को एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, ट्रेनों की बुकिंग 20 नवंबर, 2021 से सभी यात्री आरक्षण प्रणाली (पीआरएस) काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी।

इस तरह से ट्रेनों का होगा संचालन

ट्रेन नंबर 01596 मडगांव जंक्शन - पनवेल 21 नवंबर 2021 से 2 जनवरी 2022 तक पनवेल स्पेशल मडगांव जंक्शन से प्रत्येक रविवार 16:00 बजे रवाना होगी। इसके बाद ट्रेन अगले दिन 03:15 बजे पनवेल पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 01595 पनवेल - मडगांव जंक्शन- 22 नवंबर 2021 से 3 जनवरी 2022 तक पनवेल से हर सोमवार को 06:05 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 18:45 बजे मडगांव पहुंचेगी।

एनटीईएस ऐप डाउनलोड कर

विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह ट्रेन करमाली, थिविम, सावंतवाड़ी रोड, कुडाल, सिंधुदुर्ग, कंकावली, वैभववाड़ी रोड, राजापुर रोड, अदावली, रत्नागिरी, संगमेश्वर रोड, सावरदा, चिपलून, खेड़, मानगांव और रोहा स्टेशनों पर रुकेगी। उपरोक्त ट्रेनों के विस्तृत समय के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं या एनटीईएस ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन आदि सहित कोविड ​​​​-19 के संबंध में राज्य और केंद्र सरकार के सभी मानदंडों का पालन होना चाहिए।

National News inextlive from India News Desk