- विजिलेंस अवेयरनेस वीक में आईआरसीटीसी दिला रहा है शपथ

- वहीं लोगों को अलर्ट करने के लिए दे रहे हैं मैसेज

- भ्रष्टाचार पर लगाम कसने के लिए रेलवे भी कर रहा है लोगों को अवेयर

GORAKHPUR: पैसेंजर्स को बेहतर सर्विस प्रोवाइड करने वाला आईआरसीटीसी अब उन्हें इंटीग्रिटी की शपथ दिला रहा है। सभी यूजर्स के लॉगइन करते ही जहां शपथ के लिए बॉक्स ओपन हो रहा है, तो वहीं यूजर्स के ईमेल अड्रेस पर भी शपथ के लिए लिंक भेजा जा रहा है, ताकि वह देशहित में करप्शन के खिलाफ आवाज बुलंद करें और देश को इस कुप्रथा से आजादी दिलाएं। इसके लिए उन्होंने ई-टिकट बुकिंग और मील ऑर्डर के लिए कुछ डू एंड डोंट्स भी शेयर किए हैं, जिससे कि लोगों को अवेयर किया जा सके और करप्शन के खिलाफ लड़ाई में उनका योगदान हो सके।

शपथ के साथ सर्टिफिकेट

आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर लॉगइन के बाद एक मैसेज बॉक्स सामने आ रहा है, जिस पर हाईपर लिंक एक्टिवेट है, इसपर क्लिक करने पर सेंट्रल विजिलेंस कमिशन की वेबसाइट पर अवेलबल फॉर्म ओपन हो रहा है। इस फॉर्म को भरने के बाद कैंडिडेट्स को एक सर्टिफिकेट भी मिलेगा, जिस पर शपथ लेने वाले का नाम मेंशन होगा। वहीं सचिव की सिग्नेचर के साथ ही बारकोड भी अवेलबल होगा।

यह है शपथ

नागरिकों के लिए सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा

'मेरा विश्वास है कि हमारे देश की आर्थिक, राजनीतिक तथा सामाजिक प्रगति में भ्रष्टाचार एक बड़ी बाधा है। मेरा विश्वास है कि भ्रष्टाचार का उन्मूलन करने के लिए सभी संबंधित पक्षों जैसे सरकार, नागरिकों तथा निजी क्षेत्र को एक साथ मिल कर कार्य करने की आवश्यकता है। मेरा मानना है कि प्रत्येक नागरिक को सतर्क होना चाहिए तथा उसे सदैव ईमानदारी तथा सत्यनिष्ठा के उच्चतम मानकों के प्रति वचनबद्ध होना चाहिए तथा भ्रष्टाचार के विरुद्ध संघर्ष में साथ देना चाहिए।

अत:, मैं प्रतिज्ञा करता हूं कि -

- जीवन के सभी क्षेत्रों में ईमानदारी तथा कानून के नियमों का पालन करंगा।

- ना तो रिश्वत लूंगा और ना ही रिश्वत दूंगा।

- सभी कार्य ईमानदारी तथा पारदर्शी रीति से करूंगा।

- जनहित में कार्य करूंगा।

- अपने निजी आचरण में ईमानदारी दिखाकर उदाहरण प्रस्तुत करूंगा।

- भ्रष्टाचार की किसी भी घटना की रिपोर्ट उचित एजेंसी को दूंगा।

इसको लेकर कर रहे हैं अवेयर

- आईआरसीटीसी की पर्सनल आईडी बनाते वक्त नाम, पता, मोबाइल नंबर सही दें।

- र्सिर्फ ऑथराइज रिटेल सर्विस प्रोवाइडर से ही टिकट बनवाएं।

- टिकट के साथ ही पेड अमाउंड की रेसिप्ट लें।

- टिकट लेते वक्त इस बात को जरूर वेरिफाई करें कि एजेंट ने आपका ही मोबाइल नंबर फीड किया है।

- पर्सनल यूजर आईडी से बने टिकट एक्सेप्ट न करें।

- ओवर चार्जिग या अदर इर्रेग्युलरटी की शिकायत आईआरसीटीसी से करें।

- मील की बुकिंग सिर्फ आईआरसीटीसी की वेबसाइट से ही करें।

- ट्रेन में खाना सप्लाई के लिए ई-कैटरिंग की वेबसाइट पर दी गई लिस्ट में शामिल वेंडर ही वैलिड हैं।

- सभी खाने के आइटम्स का बिल जरूर लें।

कंप्लेन मेल

agentcomplaint@irctc.co.in

वर्जन

विजिलेंस अवेयरनेस वीक के दौरान डिफरेंट अवेयरनेस प्रोग्राम ऑर्गनाइज किए जा रहे हैं। विजलेंस विंग पैसेंजर्स को मेल और आईआरसीटीसी की वेबसाइट के जरिए भी शपथ दिलाई जा रही है। इससे देश भ्रष्टाचार मुक्त हो और लोगों को करप्शन से आजादी मिल सके।

- सिद्धार्थ सिंह, पीआरओ, आईआरसीटीसी