- श्रीलंका के लिए फिर टूर पैकेज लाया आईआरसीटीसी, सितंबर में होगी यात्रा

- छह दिन व पांच रातों का प्रोग्राम, फ्लाइट के साथ ठहरने, खाने का इंतजाम

GORAKHPUR: अगर आप तीर्थ स्थलों के दर्शन करने के इच्छुक हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद काम की है। इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) ने श्रीलंका के लिए श्रीरामायण यात्रा टूर पैकेज लॉन्च किया है। छह दिन व पांच रातों का पहला पैकेज सात सितंबर से 12 सितंबर का होगा। जबकि दूसरा पैकेज 20 सितंबर से 25 सितंबर तक चेलगा। इस पैकेज में मुनेश्वरम मंदिर, मुनावरी मंदिर, पंचमुगा अन्जनेयर हनुमान मंदिर, केलनिया विभीषण मंदिर, हनुमान मंदिर, गायत्री पदम, सीता अम्मा मंदिर, अशोक वाटिका(हक्ग्ला बॉटेनिकल गार्डन), दिवरूम्पोला सीता अग्नि परीक्षा स्थल एवं पिन्नवाला एलीफेन्ट शो, स्पाइस गार्डन, रम्बोडा वाटर फॉल, टी गार्डन, ग्रेगरी लेक, बौद्ध मंदिर सहित कैंडी, न्यूआरा ऐलिया एवं कोलंबो में भ्रमण कराया जाएगा।

इतना आएगा खर्च

इस पैकेज के तहत पैसेंजर्स को फ्लाइट के जरिए नई दिल्ली से कोलंबो एवं नई दिल्ली तक वापसी यात्रा की व्यवस्था की गई है। इसमें जाने-आने की हवाई यात्रा, थ्री स्टार होटलों में ठहरने एवं खाने व नाश्ते की व्यवस्था होगी। इसके लिए दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर 50,500 रुपए प्रति व्यक्ति एवं तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर 48,800 रुपया प्रति व्यक्ति खर्च करना पड़ेगा। अगर अकेले जाते हैं तो इसके लिए आपको 62,700 रुपए खर्च करने होंगे।

बेंगलुरु-मैसूर-कुर्ग का भी ऑफर

इसके अलावा बेंगलुरु-मैसूर-कुर्ग के लिए भी आईआरसीटीसी की ओर से लखनऊ से एक हवाई टूर पैकेज लॉन्च किया गया है। छह दिनों व पांच रातों वाला यह पैकेज 23 दिसंबर से 28 दिसंबर तक होगा। इसमें मैसूर में वृंदावन गार्डन, चामुंडी हिल, मैसूर पैलेस, सेंट फिलोमिना चर्च, मैसूर चिडि़याघर, श्रीरंगपटनम कुर्ग में तिब्बती गोल्डेन टैम्पल, निसारगघमा बैम्बू फॉरेस्ट, दुबारे आइलैंड, अब्बै फॉल, मडिक्करी फोर्ट, ओंकारेश्वर मंदिर, राजा सीट और बेंगलुरु में लालबाग गार्डन एवं विश्वेश्वरैया म्यूजियम का भ्रमण कराया जाएगा। इस पैकेज में दो लोगों के प्रति व्यक्ति 26,700 रुपए, तीन लोगों के प्रति व्यक्ति 24,500 रुपए खर्च करने होंगे। अगर एक व्यक्ति अकेला होटल रूम में ठहरेगा तो इसके लिए 35,000 चुकाने होंगे।

ऐसे होगी बुकिंग

इसके लिए इच्छुक पैसेंजर्स पर्यटन भवन, गोमती नगर लखनऊ स्थित आईआरसीटीसीऑफिस में संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा आप आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन बुकिंग कराई जा सकती है। गोरखपुर से इस पैकेज के इच्छुक लोग मोबाइल नंबर 9794863609 पर कॉल कर इस पैकेज की जानकारी ले सकते हैं।