नई दिल्ली (एएनआई)। कोरोना वायरस महामारी के कारण पटरी से उतरीं तमाम चीजें अब वापस पटरी पर आ रही हैं। इस क्रम में इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) आगामी त्योहारी सीजन में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए तेजस एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन को फिर से शुरू करने के लिए तैयार है। तेजस ट्रेन लखनऊ से नई दिल्ली और अहमदाबाद से मुंबई मार्ग पर ही दाैडेंगी। आईआरसीटीसी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि तेजस ट्रेनों का परिचालन 17 अक्टूबर से शुरू किए जाने की उम्मीद है। कोविड-19 महामारी फैलने के कारण इन दोनों तेजस ट्रेनों का संचालन 19 मार्च से स्थगित कर दिया गया था।
जल्द ही बुकिंग खुल जाएगी
आईआरसीटीसी ने कहा कि फिर से इन दो लोकप्रिय कॉर्पोरेट ट्रेनों का संचालन शुरू करने के लिए रेल मंत्रालय से मंजूरी मिल गई है। जल्द ही बुकिंग खुल जाएगी। यात्रियों की सेफ्टी और हेल्थ प्रोटोकाॅल को मेनटेन रखने के लिए चौतरफा तैयारी चल रही है। ट्रेन में यात्रियों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग मेनटेन करने के लिए एक-एक सीट को खाली रखा जायेगा। इसके अलावा सभी यात्रियों को एक कोविड-19 सुरक्षा किट प्रदान की जाएगी जिसमें हैंड सैनिटाइजर की एक बोतल, एक फेस मास्क, एक फेस शील्ड और एक जोड़ी दस्ताने होंगे। यात्री कोच में प्रवेश करने से पहले थर्मल स्क्रीनिंग और हैंड सैनेटाइजिंग प्राॅसेस से गुजरेंगे।

National News inextlive from India News Desk