नई दिल्ली (एएनआई)। IRCTC Train Late Today : उत्तर भारत में एक बार माैसम का मिजाज बदला है। अधिकांश हिस्सों में कोहरे के साथ ही बादल भी छाए हैं। इसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लो विजिबिलिटी की वजह से रेल सेवा भी प्रभावित हो रही है। ट्रेनों के लेट होने का सिलसिला जारी है। रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक उत्तरी क्षेत्र में 10 पैसेंजर ट्रेनें 1 से 2 घंटे की देरी से चल रही हैं। उत्तर रेलवे के अनुसार लेट चलने वाली ट्रेनों में आजमगढ़-दिल्ली कैफियत एक्सप्रेस, एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-नई दिल्ली ग्रैंड ट्रंक एक्सप्रेस, भुसावल-हजरत निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस और विशाखापत्तनम-नई दिल्ली आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस करीब 1:00 घंटे की देरी से है।
ये ट्रेने भी देर से चल रहीं
इसके अलावा बरौनी-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल, मधुपुर-आनंद विहार टर्मिनल बाबा बैद्यनाथ धाम देवघर हमसफर एक्सप्रेस और एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-नई दिल्ली तमिलनाडु एक्सप्रेस 1:30 घंटे की देरी से चल रही है। वहीं कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल, हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस और दुर्ग-हजरत निजामुद्दीन हमसफर एक्सप्रेस क्रमश: 1:15 घंटे, 1:15 घंटे और 2:00 घंटे की देरी से चल रही हैं।

National News inextlive from India News Desk