यह बहुत सम्मान की बात
फिल्म के नॉमिनेशन पर डायरेक्टर रितेश बत्रा ने कहा, 'यह मेरे और मेरी टीम के लिए बहुत सम्मान की बात है. मैं अभी लंदन में हूं और मैंने इस बारे में अभी सुना है. हम इस साल जबर्दस्त फिल्मों के साथ नॉमिनेट होने पर सम्मानित महसूस कर रहे हैं. नए साल की यह शानदार शुरुआत है.' आपको बताते चलें कि यह फिल्म पॉलिश-डेनिश ड्रामा फिल्म 'इडा', रशियन ड्रामा 'लेवियाथन', ब्राजिलियन-ब्रिटिश एडवेंचर ड्रामा थ्रिलर फिल्म 'थ्रेश' और बेल्जियन ड्रामा 'टू डेज, वन नाइट' के साथ टक्कर लेगी.

इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में मिली सराहना  
'द लंचबॉक्स' भारत में 2013 को रिलीज हुई थी और यह ब्रिट्रिश स्क्रीन्स पर 2014 में लगी थी. फिल्म ने कान, जुरिक, लंदन और टोरंटो में कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में अच्छी सराहना पाई थी. गौरतलब है कि यह फिल्म मुंबई की मशहूर 'डब्बावाला' सिस्टम पर बेस्ड है, जिसमें फिल्म की कहानी एक टिफिन के इर्द-गिर्द घूमती है. वहीं दूसरी ओर फिल्म की एक्ट्रेस निम्रत कौर ने ट्वीट किया कि, 'यह फिल्म निश्चय ही कोई कमाल करेगी.' इसके अलावा फिल्म के प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा ने ट्वीटर पर कहा, 'बहुत खूब..ऐसा जादू करने के लिये रितेश बत्रा को शुक्रिया.' आपको बता दें कि यह पुरस्कार समारोह 8 फरवरी को आयोजित होगा.

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk