नई दिल्ली (आईएएनएस)। पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान का मानना ​​है कि विराट कोहली पूर्व कप्तान सौरव गांगुली से काफी मिलते-जुलते हैं। खासतौर से जब युवा क्रिकेटरों को समर्थन देने की बात होती हैं। दादा ने अपनी कप्तानी में धोनी जैसे युवाओं को मौका दिया जो आगे चलकर दिग्गज क्रिकेटर बने। ठीक उसी तरह विराट युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत पर भरोसा कर रहे। इरफान ने स्टार स्पोर्ट्स क्रिकेट कनेक्टेड शो में बात करते हुए कहा, 'विराट कोहली का रुतबा अब करीब-करीब दादा की तरह हो गया। कोहली अब भविष्य पर फोकस कर रहे। हमने देखा है कि रिषभ पंत के साथ, हमने प्रेस कॉन्फ्रेंस देखी हैं, वह जाता है और कहता है, 'पंत जैसे युवाओं पर मेरा पूरा भरोसा रहता है।'

अंडर 19 खेलकर गायब क्यों हो जाते युवा
इसके अलावा, पूर्व ऑलराउंडर ने भी इस पर अपनी राय व्यक्त की कि यह कैसे सुनिश्चित किया जा सकता है कि अगली पीढ़ी के भारतीय सितारे फोकस्ड रहें और वे अपनी क्षमता को पूरा करें, जिसके लिए वे खेलते हैं। इरफान ने कहा, "हमने कई U-19 भारत के खिलाड़ियों को देखा है जो U-19 विश्व कप खेलने के बाद गायब हो जाते हैं। वे अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपनी क्षमता को पूरा नहीं करते हैं जो उनके पास हो सकता है। इसके अलावा, हमारे पास U-19 विश्व कप खेलने वाले कई क्रिकेटर हैं और फिर भारत के लिए खेल रहे हैं। बीच में, एक पुल है जो प्रथम श्रेणी क्रिकेट है। मुझे लगता है कि हमें यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि आपके पास बड़े स्तर पर पहुंचने के लिए सही मानसिकता हो, उसी समय, अपने खेल को बड़ा बना दें।'

रिषभ पंत से खासा प्रभावित हैं दिग्गज
इरफान पठान कहते हैं, 'अंडर-19 स्तर, प्रथम श्रेणी के स्तर और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता का स्तर समान नहीं है। आपको अपनी क्रिकेटिंग क्षमता को बदलते रहने की जरूरत है, लेकिन साथ ही साथ आपकी मानसिकता जो बहुत महत्वपूर्ण है।' इसी शो पर आगे बढ़ते हुए, इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ग्रीम स्वान ने उभरते हुए भारतीय खिलाड़ियों की सराहना की। स्वान भी युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत से खासा प्रभावित हुए हैं। स्वान ने कहा, 'मैं पंत के क्रिकेट खेलने के तरीके को बहुत पसंद करता हूं। टेस्ट श्रृंखला में याद है जब वह इंग्लैंड आए थे और ट्रेंट ब्रिज में पहली गेंद या दूसरी गेंद पर, उन्होंने स्पिन गेंदबाज को वापस उसके सिर के ऊपर से छक्का मारा।'

Cricket News inextlive from Cricket News Desk