नई दिल्ली (एएनआई)। भारत के पूर्व बाएं हाथ के तेज गेंदबाज इरफान पठान ने मेन इन ब्लू के लिए अपनी टी 20 विश्व कप टीम चुनी, जिसमें विराट कोहली को उन्होंने बल्लेबाजी क्रम में तीसरे नंबर पर रखा। कुछ लोगों का मानना है कि वर्ल्डकप में कोहली ओपनिंग करने आए। हाल ही में खत्म हुए एशिया कप में कोहली ने पांच पारियों में 147.59 की स्ट्राइक रेट के साथ 276 रन बनाए। फैंस को उनसे इसी फाॅर्म की उम्मीद वर्ल्डकप में भी होगी।

प्लेइंग इलेवन की भविष्यवाणी
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप इस साल 16 अक्टूबर से 13 नवंबर के बीच खेला जाएगा। टीम पहले ही चुनी जा चुकी है मगर अब अंतिम ग्यारह में कौन होंगे, इसको लेकर तमाम एक्सपर्ट अपनी राय रख रहे हैं। पठान ने स्टार स्पोर्ट्स शो 'फॉलो द ब्लूज़' पर कहा, "देखो, मेरी राय में, यदि आप पहला मैच खेल रहे हैं, तो आपको एक स्पिनर सहित कुछ अनुभवी गेंदबाजों की आवश्यकता है। इसलिए, ऊपर से, मेरी प्लेइंग 11 होगी - रोहित, केएल राहुल, नंबर तीन विराट (कोहली) , नंबर चार - सूर्यकुमार यादव, नंबर पांच - दीपक हुड्डा, नंबर छह - हार्दिक पांड्या, नंबर सात - दिनेश कार्तिक, नंबर आठ राइट आर्म लेग स्पिनर होंगे तो यह (युजवेंद्र) चहल, 9 से 11 में आप जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल और भुवनेश्वर कुमार के साथ जा सकते हैं।"

ICC T20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह।

स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई और दीपक चाहर।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk