कानपुर। बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता इरफान खान का बुधवार को 54 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उन्‍हें इलाज के लिए मुंबई स्थित कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। साल 2018 में न्‍यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर होने के बाद से विदेश में लंबे समय तक उनका इलाज चला। इस दौरान उन्‍होंने सिर्फ एक फिल्‍म में काम किया, निर्देशक होमी अदजानिया की अंग्रेजी मीडियम। फिल्‍म की रिलीज से पहले अभिनेता ने एक वीडियो मैसेज अपने फैंस के साथ शेयर किया था जिसमें उन्‍होंने कहा था कि 'हमारे पास सकारात्‍मक बने रहने के अलावा कोई विकल्‍प नहीं होता। यह आप पर निर्भर करता है कि आप ऐसी स्थिति में लेमोनेड बना पाते हैं या नहीं। हमें इसी सकारात्‍मकता के साथ इस फिल्‍म को बनाया है। मैं उम्‍मीद करता हूं कि यह फिल्‍म आपको हंसाएगी भी और रूलाएगी भी।'अभिनेता अपने पीछे पत्नी, लेखक सुतापा सिकदर और दो बेटों बबील और अयान को छोड़ गए हैं।

काफी इमोशनल था आधिकारिक बयान

Irrfan Khan के निधन के बारे में एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, 'मुझे भरोसा है, मैंने आत्मसमर्पण कर दिया है', ये वे शब्द थे, जो इरफान ने दिल से लिखे एक नोट में व्यक्त किए थे, जो उन्होंने 2018 में कैंसर के साथ अपनी लड़ाई के बारे में लिखा था। एक व्‍यक्ति जो मितभाषी और अभिनेता जो मौन में स्‍क्रीन पर बहुत कुछ अभिव्‍यक्‍त कर देता अपनी गहरी आंखों के जरिए। यह दुखद है कि इस दिन, हमें उनके निधन की खबर साझा करनी पड़ रही है। बयान में आगे पढ़ा गया, 'इरफान एक मजबूत आत्मा थे, ऐसा व्यक्ति जो अंत तक लड़ता और हमेशा अपने करीबी लोगों को प्रेरित करता रहा। 2018 में एक दुर्लभ कैंसर की खबर जो किसी वज्रपात से कम नहीं थी, उन्होंने जल्द ही जीवन को सहजता से लिया और कई लड़ाईयां लड़ी जो उसके साथ आईं। अपने प्यार, अपने परिवार से घिरा जिसकी वह सबसे ज्यादा परवाह करते थे से घिरे, वह स्वर्ग में अपने निवास के लिए निकल गए, अपने पीछे वास्तव में एक विरासत छोड़ गए। हम सभी प्रार्थना करते हैं और आशा करते हैं कि वह शांति अनुभव करें। प्रतिध्वनित और अपने शब्दों के साथ विदाई लेने से पहले उन्‍होंने कहा, 'जैसे कि मैं पहली बार जीवन का स्वाद ले रहा था, इसका जादुई पक्ष।'

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk