काबुल (एपी)। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आतंकियों ने एक शादी समारोह को निशाना बनाया है। शनिवार रात एक वेडिंग हॉल में हुए आत्मघाती धमाके में 63 लोगों की मौत हो गई और 182 घायल हुए हैं। मृतकों और घायलों में कई बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। अमेरिका और तालिबान में चल रही शांति वार्ता के बीच हाल के महीनों की इस सबसे भीषण वारदात की जिम्मेदारी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आइएस) ने ली है। इस हमले के बाद अफगानिस्तान के राष्ट्रपति असरफ घानी ने इस्लामिक स्टेट के आतंकियों को अपने देश में पूरी तरह से खत्म करने की खसम खाई है।

भारत ने की कड़ी निंदा

बता दें कि मैसेजिंग एप टेलीग्राम के जरिए किए पोस्ट में आइएस ने कहा कि एक आत्मघाती हमलावर ने शादी समारोह में खुद को उड़ा लिया। भारत ने हमले की कड़ी निंदा की है। एक बयान में, विदेश मंत्रालय ने कहा कि जघन्य आतंकी हमले के अपराधियों के साथ-साथ आतंकवादियों को पनाह देने वालों को 'शीघ्र' न्याय के कठघरे में लाया जाना चाहिए। वहीं, तालिबान के साथ शांति वार्ता कर रहे अमेरिकी प्रतिनिधि जेड खलीलजाद ने ट्वीट कर हमले की निंदा की। उन्होंने कहा कि हमें शांति प्रक्रिया में तेजी लानी होगी। शांति बहाली से अफगानिस्तान आइएसआइएस को पराजित करने के लिए मजबूत स्थिति में होगा। अल्पसंख्यक शिया समुदाय की इस शादी समारोह में धमाका उस वक्त हुआ जब लोग नाच-गा रहे थे। धमाका होते ही उनकी खुशियां चीखों में बदल गईं। धमाके के बाद की तस्वीरों में उलटी हुई कुर्सियों और मेजों के बीच शव बिखरे दिखे।

अफगानिस्तान : आत्मघाती हमले में 63 की मौत,राष्ट्रपति ने इस्लामिक स्टेट के आतंकियों को खत्म करने की खाई कसम

एक परिवार के 14 लोग मारे गए  

इस हमले में दूल्हा-दुल्हन तो बच गए लेकिन उनके कई रिश्तेदार और दोस्त मारे गए। मीरवाइज नाम के दूल्हे ने कहा, 'इस हमले ने मेरी खुशियों को गम में तब्दील कर दिया। मेरा परिवार, मेरी पत्नी सदमे में है। मेरे कई दोस्तों और रिश्तेदारों की मौत हो गई।' दुल्हन के पिता के अनुसार इस हमले में उनके परिवार के 14 लोग मारे गए। सुन्नी बहुल अफगानिस्तान में आतंकी अक्सर शिया समुदाय को निशाना बनाते रहे हैं। राष्ट्रपति अशरफ गनी ने हमले की निंदा की और पीडि़त परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं जताईं। आइएस की ओर से हमले की जिम्मेदारी लिए जाने से पहले वह तालिबान को इस हमले का जिम्मेदार मान रहे थे।

अफगानिस्तान में बम धमाका, दर्जनों महिलाओं और बच्चों सहित 34 की मौत

अफगानिस्तान में एक और जगह धमाका

ट्विटर पर अपनी पोस्ट में उन्होंने कहा, 'तालिबान इस जवाबदेही से नहीं बच सकता कि वह आतंकियों की सहायता करता है।' तालिबान ने धमाके की निंदा की है। हमले को देखते हुए सोमवार को होने वाले अफगानिस्तान के 100वें स्वतंत्रता दिवस समारोह को रद कर दिया गया है। इसके अलावा शादी में धमाके के 12 घंटे के भीतर अफगानिस्तान में एक और धमाका हुआ। रविवार को बल्ख प्रांत के दौलत अब्द जिले में एक बम धमाके में नौ लोग मारे गए।

अफगानिस्तान : आत्मघाती हमले में 63 की मौत,राष्ट्रपति ने इस्लामिक स्टेट के आतंकियों को खत्म करने की खाई कसम

International News inextlive from World News Desk