जब शाहरुख खान ने सलमान खान की आने वाली फिल्म 'बजरंगी भाईजान' का फर्स्ट लुक अपने ट्विटर पेज पर शेयर किया, तो सारे जमाने ने समझा कि ये मामला दो दोस्तों के बीच दूर हुए गिले-शिकवे का है. लेकिन आप अपने ख्यालों से बाहर आ जाए और जानकारी को दूरुस्त करलें. क्योंकि ऐसा बिलकुल भी नहीं है. ये करीब आ रहे दो 'भाईजानों' का नहीं, बल्कि 'बिजनेस' का मामला था. पता चला है कि शाहरुख ने 'बजरंगी भाईजान' के फर्स्ट लुक का प्रमोशन अपनी पत्नी गौरी खान की रिक्वेस्ट पर किया है क्योंकि इससे उनके व्यवसायिक हित जुड़े हैं.

भले ही सबको लगा हो कि शाहरुख ने 'बजरंगी भाईजान' का प्रमोशन किया, है तो इसका मतलब है कि सलमान से उनका मन-मुटाव अब दूर हो रहा है. लोगों ने बहुत दूर तक सोच ली और यह भी उम्मीद लगा ली कि अब करन अर्जुन यानि शाहरुख और सलमान फिर एक बार किसी फिल्म में स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आ सकते हैं. लेकिन ऐसा कुछ नहीं था, यह तो एक बिजनेस का मामला था, अगर एक अंग्रेजी वेबसाइट की मानें तो गौरी खान चाहती हैं कि जो रेशमा शेट्टी सलमान खान के प्रचार का काम संभालती हैं वो उनके बिजनेस को भी संभाले. अब रेशमा ने गौरी के सामने शर्त रख दी कि 'बजरंगी भाईजान' का पोस्टर शाहरुख अपने ट्विटर पर शेयर करें तो वो गौरी का बिजनेस देखेंगी.


समझे कुछ तो बताया जा रहा है कि गौरी और रेशमा की इस डील के तहत ही शाहरुख ने सलमान की 'बजरंगी भाईजान' का प्रमोशन अपने ट्विटर पेज पर किया. रेशमा इससे पहले बॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियों के प्रमोशन का काम संभाल चुकी हैं. जैसे करीना कपूर, कैटरीना कैफ और वरुण धवन शामिल आदि.

 


हां अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि आमिर खान ने क्यों सलमान की 'बजरंगी भाईजान' का फर्स्ट लुक अपने ट्विटर पेज पर शेयर किया? वैसे ये दोनों तो दोस्ती की खातिर पहले ही भी एक दूसरे की फिल्मों को प्रमोट करते रहे हैं.

Hindi News from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk