मेटेलिक कलर के आउटफिट्स को हमेशा न्यूट्रल शेड्स के साथ पेयर करें. जैसे न्यूट्रल शेड्स के बैग्स, बेल्ट्स वगैरह. मेकअप को भी कम से कम ही रखने की कोशिश करें.

अगर नेक्स्ट पार्टी में आप डिफरेंट दिखना चाहती हैं तो मेटेलिक ड्रेस आपकी हेल्प कर सकती है. पर इसे थोड़ा केयरफुली कैरी करना होगा. जहां बहुत ज्यादा शाइन आपको ओवरशाइनी दिखा सकता है वहीं एक बैलेंस्ड शाइन से आप सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बन सकती हैं. जानिए इस ट्रेंड को थोड़ा और करीब से और बन जाइए सुपर स्टाइलिश.

3 basic questions about metallic coloursLady in metallic dress

मेटैलिक कलर्स में किस तरह के आउटफिट्स अवेलेबल हैं?

कलर्स की बात की जाए तो इन कलर्स

में बेसिकली सभी तरह के आउटफिट्स अवेलेबल हैं. ट्राउजर्स, वाइड लेग पैंट्स, स्किनी जींस, शॉर्ट एंड लांग स्कट्र्स, ईवनिंग गाउंस वगैरह. लगभग सभी तरह के आउटफिट्स में इसे यूज किया जा

रहा है.

कौन-कौन से मेटेलिक कलर्स इन दिनों पॉपुलर हैं?

मेटेलिक होने की वजह से गोल्ड, सिल्वर, ब्रॉन्ज, ग्रे जैसे कलर्स ही इन दिनों पॉपुलर हैं. इनका टेक्सचर यानी शाइनी और डल फिनिश आप अपने अकॉर्डिंग सेलेक्ट कर सकते हैं. इन बेसिक कलर्स के अलावा दूसरे ब्राइट कलर्स के जैसे रेड, ऑरेंज, ब्लू के कॉम्बिनेशंस में भी ये अवेलेबल हैं.

क्या मेटेलिर ड्रेसेज सिर्फ नाइट पार्टीज के लिए आइडियल हैं?

बिल्कुल नहीं, मेटेलिक फैब्रिक से बनी ड्रेसेज आप दिन में होने वाली पार्टीज में भी ईजिली कैरी कर सकती हैं. पर यहां ध्यान देना होगा कि आपकी ड्रेस का टेक्सचर डल फिनिश में हो, नहीं तो आप ओवर शाइनी दिख सकती हैं.

Accessories

सिर्फ ड्रेसेज ही नहीं बल्कि आप मेटेलिक कलर की बेल्ट्स,ज्वैलरी, हैंडबैग्स और यहां तक कि शूज भी अपने लुक को ग्लैमराइज करने के लिए सेलेक्ट कर सकते हैं.

Be a smart chic

मेटेलिक कलर्स को क्लेवर्ली ना यूज करने पर आपका पूरा लुक खराब हो सकता है. ये रहीं वो टिप्स जिन्हें फॉलो कर आप किसी भी तरह की मिस्टेक से आसानी से बच पाएंगी.

Pair metallic with neutrals

मेटेलिक फैब्रिक की ड्रेसेज को हमेशा न्यूट्रल शेड्स जैसे बीज, ग्रे, व्हाइट, ब्लैक के साथ टीमअप करेें. नाइट आउट के लिए ब्लैक, ब्लू या दूसरे डार्क शेड्स सेलेक्ट कर सकते हैं.

One metallic at a time

 खुद को मेटेलिक कलर्स से क वर करने की गलती कभी ना करें. टॉप और बॉटम में से किसी एक को ही इस फैब्रिक में पिक करें. टॉप अगर मेटेलिक हो तो अपने ट्राउजर्स या स्कट्र्स को प्लेन रखें.

Pick minimal jewellery

अगर टॉप मेटैलिक में हो तो ज्वैलरी में सिर्फ ईयररिंग्स कै री करना ही सफिशिएंट होगा. अगर बॉटम मेटेलिक कलर्स में है तो लाइट ज्वैलरी पहनी जा सकती है. अगर सिंगल मेटेलिक ड्रेस पहन रही हों तो सिर्फ लाइट वेट ज्वेलरी कैरी करना सफिशिएंट रहेगा.

Not always too shiny

मेटेलिक का मतलब ये नहीं कि वो बहुत ग्लिटरी ही हों. आप ऐसी ड्रेसेज भी सेलेक्ट कर सकते हैं जो मेटेलिक तो हों पर डल फिनिश में हों. इन्हें दिन में भी आसानी से कैरी किया जा सकता है. इनके साथ ग्लिटरिंग जरूर कैरी की जा सकती हैं.