विशालकाय खड्ड से खुलेगा राज
वैज्ञानिकों को बैरेंट्स सागर सागर के अंदर एक विशालकाय गढ्ढा मिला है और उनका मानना है कि इस की जांच करने पर इस बाद का तार्किक उत्तर मिल सकता है कि आखिर बरमूदा ट्राइएंगल से गुजरने वाले जहाज कहां गायब हो जाते हैं। ये गढ्ढा करीब आधा मील चौड़ा और 150 फीट गहरा है। वैज्ञानिकों का कहना कि ये गढ्ढा संभवत प्राकृतिक गैसों से सम्पन्न नार्वे के तट पर मिथेन गैस के विस्फोट से निर्मित हुआ है। ऐसे और भी गढ्ऐ वहां हो सकते हैं और उनसे होने वाली प्रतिक्रिया जहाजों के गायब होने का कारण हो सकती है ऐसा शोधकर्ताओं का अनुमान है। 

Bermuda triangle

पहले भी व्यक्त की गयी थीं ऐसी संभवनायें
पहले भी बरमूदा ट्राइएंगल पर अध्ययन कर रहें विशेषज्ञों ने संभावना व्यक्त की थी कि इस इलाके में प्राकृतिक गैसों से हुए विस्फोट के चलते ऐसा मिश्रण बनता है जो इस निश्चित क्षेत्र से गुजरने वाले जहाजों और वायुयानों को गायब कर देता है। इस बार भी कहा जा रहा है कि गैसों से प्रतिक्रिया कर बर्फ से मिथेन गैस बनती है और उसमें विस्फोट होता है जिससे एक वैक्यूम बनता है और वायुयान और जहाज खिंच कर डूब जाते हैं और और गैसों के साथ या तो डिजाल्व हो जाते हैं या खाक हो कर गायब हो जाते हैं। सच्चाई क्या है तो जब अध्ययन पूरा होगा तब सामने आयेगी पर ऐसी ही कई संभावनायें व्यक्त की जा रही हैं।l

inextlive from World News Desk

 

International News inextlive from World News Desk