Girls को आगे बैठाने का प्रयास
स्कूल व्हीकल ड्राइवर्स गर्ल स्टूडेंट्स को आगे की सीट पर बैठाने का प्रयास करते हैं। कई लड़कियों ने इस बात को एक्सेप्ट भी किया, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि जगह न होने के कारण आगे बैठने की मजबूरी भी है। यह तो हुआ एक पहलू। छुïट्टी होने के बाद वैन या ऑटो में बैठने वाले सभी बच्चे एक साथ वैन या ऑटो तक नहीं पहुंचते हैं.ऐसे में अगर कोई गर्ल स्टूडेंट पहले वैन तक पहुंच जाती है, तो ड्राइवर भी उसके साथ सीट पर बैठ जाता है और बातें करने लगता है। इस दौरान गर्ल स्टूडेंट असहजमहसूस करती है।

गलत हरकत करने का मामला सामने आया था
सिटी में स्कूल वैन ड्राइवर द्वारा एक छात्रा के साथ गलत हरकत करने का मामला हाल ही में सामने आया था। परसुडीह निवासी एक लडक़ी बिष्टुपुर के एक स्कूल में पढ़ाई करती थी। वह वैन के जरिए ही घर से स्कूल व स्कूल से घर आना-जाना करती थी। इस दौरान वैन ड्राइवर ने उसे प्रेम जाल में फांस लिया। इसके बाद उसने उसके साथ फिजिकल रिलेशन भी बनाया। और उसका एमएमएस भी बना लिया। वैन ड्राइवर ने एमएमएस को सार्वजनिक भी कर दिया। जब मामला सामने आया तो लडक़ी ने अपने पिता को सारी बातें बता दी। इसके बाद परसुडीह थाना में इस संबंध में कम्प्लेन दर्ज कराई गई।


सबसे अहम यह है कि पैरेंट्स अवेयर हों। उन्हें बच्चों के साथ फ्रेंडली बिहेव रखना होगा, ताकि बाहर कुछ भी हो तो बच्चे घर में खुलकर बता सकें।
-निधि श्रीवास्तव, साइकियाट्रिस्ट


मेरी बेटी वैन से आती है, लेकिन इस तरह की हरकत के कारण मैैं उसे वैन से कम ही आने देता हूं।  
-मो। कासिफ (नेम चेंज्ड), बिष्टुपुर

मैैं ऑटो से स्कूल जाती व आती हूं। पहले आगे की सीट पर बैठती थी। लेकिन ड्राइवर के कोहनी से बार-बार मेरी बॉडी को टच करने की वजह से मैं अब फ्रेंड्स के साथ पीछे बैठती हूं।
-शालिनी कुमारी (नेम चेंज्ड), बेल्डिह चर्च स्कूल

Report by : goutam.ojha@inext.co.in