नई दिल्ली (पीटीआई)। दिल्ली सरकार ने सोमवार को घोषणा की कि वह 3 नवंबर से राज्य के तीनों आईएसबीटी खोलने जा रही है। कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए ये आईएसबीटी अपनी क्षमता से आधी संख्या में खोले जाएंगे। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलौत ने कहा कि पहले दिन पड़ोसी राज्यों से शाम 6 बजे तक 542 बसें आईं।

सुरक्षा और मानकों का रखा जाएगा पूरा ध्यान

मंत्री ने कहा, 'तीनों आईएसबीटी से बसों का संचालन कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखकर किया जाएगा। सुरक्षा और मानकों का पूरा ध्यान रखा जाएगा। यहां ज्यादा भीड़भाड़ न हो इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा। आनंद विहार आईएसबीटी पर 257 बसें, कश्मीरी गेट आईएसबीटी पर 242 और सराय काले खां आईएसबीटी पर 43 बसें आईं।'

20 प्रतिशत ट्रैफिक रहा पहले दिन

परिवहन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आने वाले समय में बसों और यात्रियों की बड़ी संख्या को ध्यान में रखकर सारी व्यवस्था की गई है। उम्मीद है कि आने वाले समय में यात्रियों की संख्या काफी बढ़ेगी। अधिकारी ने कहा कि मंगलवार को तीनों आईएसबीटी पर हरियाणा, उत्तराखंड, पंजाब, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों से सामान्य तौर पर आने वाले ट्रैफिक का सिर्फ 20 प्रतिशत रहा।

National News inextlive from India News Desk