ऐसे बनी ईशा स्टार
जम्मू के एक कॉलेज में पढ़नेवाली ईशा अंदोत्रा ने जम्मू में बसोहली के अटल ब्रिज पर अपने दोस्तों के बीच एक पंजाबी गाना गाया। उसने सोचा भी नहीं था कि उसका गाया गाना एक ट्रेंड सेटर बन जाएगा पर ऐसा हो गया। ईशा के गाये गाने को उसके दोस्तों में से किसी ने यू ट्यूब पर अपलोड कर दिया। जिसके बाद तो कमाल हो गया। उसके वीडियो देखने, सुनने और पसंद करने वालों की झड़ी लग गई। ये एक पंजाबी गाना था जो अब लोगों की पहली पसंद बन चुका है। अबतक इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं। इस वीडियो के क्रेज को देख कर पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्रीज की तरफ ईशा को सिंगिंग के ऑफर भी मिल रहे हैं।

नोटबंदी का ये कैसा असर: हिंदी फिल्मों के नाम भी हुए कैशलेस

 


खुद नहीं हैं सोशल मीडिया पर
खासबात ये है कि ईशा की इस कामयाबी का सारा सेहरा उसके दोस्तों के सिर पर है। वे खुद सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, ट्वीटर या व्हाट्सएप पर एक्टिव नहीं है। यहां तक कि उनके पास स्मार्टफोन भी नहीं है। बेहद सादगी से रहने वाली ईशा का कहना है कि वो अपने दोस्तों की शुक्रगुजार हैं जिन्होंने उन्हे पाप्युलर कर दिया। उन्होंने कहा कि उन्होंने तो बस उनके कहने पर जहां बताया गया वहां खड़े हो कर गा दिया। फिलहाल वो सिंगिंग के ऑफर्स के बारे में सोच रही हैं और साथ भी अपनी पढ़ाई भी जारी रखेंगीं।

वीडियो अपलोड करके करोड़ों कमाते हैं ये पांच यू-ट्यूब स्टार

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk